जयपुर. प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के साथ इस पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का संक्रमण भी बढ़ रहा था. लेकिन इसे प्रदेश की राजनीति का उजाला पक्ष ही कहेंगे कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं कोरोना संक्रमित हुए तो प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी कोरोना काल में उनके द्वारा किए जा रहे काम की तारीफ करते नजर आए. ये विपक्षी दल के नाते प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में कुप्रबंधन का आरोप लगा रहे थे.
पढ़ें- CM गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर दुआओं का दौर शुरू, कई नेताओं ने व्यक्त की चिंता
प्रदेश भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो उन्होंने ना केवल चिंता प्रकट की बल्कि मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही कोरोना महामारी से प्रदेश वासियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लगातार कई घंटों तक किए जा रहे कार्यों की तारीफ भी की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री रहे कालीचरण सराफ ने बकायदा बयान जारी कर यह बात कही है.
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री करते हैं घंटों काम: पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है, मुझे चिंता हुई है. उन्होंने कहा कि वो लगातार इस वैश्विक महामारी से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए घंटों काम करते हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे फिर से जल्द स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की इसी तरह सेवा में वापस संलग्न होंगे.
मुख्यमंत्री अनवरत काम कर कोरोना पर जीत हासिल करने में जुटे हैं: कालीचरण सराफ
भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री रहे कालीचरण सराफ ने भी एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना पॉजिटिव होने पर चिंता जाहिर की है. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे अनवरत कार्य की तारीफ भी की. कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी धर्मपत्नी का कोरोना संक्रमित होना हम सबके लिए बहुत ही चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर पुनः जनता के सेवा कार्यों में लगे.
पढ़ें- CM अशोक गहलोत COVID-19 पॉजिटिव, पत्नी की रिपोर्ट भी आई थी पॉजिटिव
कालीचरण सराफ ने कहा कि ये सर्वविदित है इस कोरोना संक्रमण काल में जिस प्रकार से अनवरत घंटों काम करके जिस प्रकार से कोरोना पर जीत हासिल हो, इसके प्रयास में वे लगे हुए हैं. वे पुनः स्वस्थ होकर इस कार्य में अनवरत लगे रहे यही ईश्वर से कामना है.