जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर पीएम मोदी को दुनियाभर से बधाई मिल रही है. क्या खास क्या आम हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहा है. पक्ष-विपक्ष के नेता भी पीएम मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, जानिए प्रधानमंत्री बनने तक के सफर के बारे में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. आप हमेशा खुश रहे. आप का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं. इसी तरह पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और वे 71 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. पीएम मोदी के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पीएम मोदी के बर्थडे पर भाजपा ने रिकॉर्ड टीकाकरण से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप तक की तैयारी की है.
बनेगा टीकाकरण का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है. इस दौरान रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी. मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं.
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर राज्यपाल मिश्र की शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की है. मिश्र ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में नवीन सांस्कृतिक परम्पराओं का ही सूत्रपात नहीं हुआ है बल्कि विश्व भर में भारत की विशिष्ट पहचान बनी है. मिश्र ने सनातन भारतीय संस्कृति के आदर्श जीवन मूल्यों के साथ सशक्त, सम्पन्न और गौरवमय भारत के नव निर्माण के लिए किए उनके कार्यों की सराहना भी की.