जयपुर. महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सहकार भवन से लगते हुए आईलैंड पर उनकी नवीन प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 अप्रैल को शाम 4 बजे प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही जाहोता आरओबी, सीतापुरा आरओबी, बम्बाला पुल चौड़ाईकरण कार्य का लोकार्पण, सिविल लाइंस आरओबी और रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2 का शिलान्यास करेंगे.
22 गोदाम सर्किल के बीच स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को सोडाला एलिवेटेड निर्माण कार्य के चलते हटाते हुए सहकार भवन से लगते आईलैंड पर स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया था. महात्मा ज्योतिबा फुले की नई प्रतिमा स्थापित करने और अन्य विकास कार्यों के लिए जेडीए की ओर से 46.78 लाख की स्वीकृति जारी की गई थी. अब यहां सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण का कार्य कर 9 फुट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर रविवार को इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां विकसित स्थल पर हेरिटेज विद्युत पोल लगाकर प्रकाश व्यवस्था का कार्य किया गया है. इसके साथ ही जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर बनाए गए चार लेन जाहोता आरओबी, जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर बनाए गए सीतापुरा आरओबी और जयपुर-टोंक रोड पर स्थित बंबाला पुल की चौड़ाई करण का भी लोकार्पण किया जाएगा.
वहीं, जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जयपुर-दिल्ली और जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर स्थित सिविल लाइन्स फाटक पर चार लेन आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे. ये आरओबी 75 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा, जिसकी डेडलाइन अक्टूबर 2022 तय की गई है.
जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2 का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसकी लागत 94.95 करोड़ है. मुख्यमंत्री रविवार को इस प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे. इस पार्किंग प्रोजेक्ट के पूरे होने की तिथि अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.