ETV Bharat / city

अशोक गहलोत कल लंबे समय बाद निकलेंगे सीएम हाउस से बाहर, गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 8:58 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) शनिवार को लंबे अरसे बाद सीएम हाउस से बाहर निकलेंगे. सीएम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) पर सचिवालय और गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

CM Ashok Gehlot will come out of CM House tomorrow after a long time, Jaipur News, Rajasthan News
सीएम अशोक गहलोत कल लंबे समय बाद निकलेंगे सीएम हाउस से बाहर

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को लंबे समय बाद सीएम हाउस से बाहर निकलेंगे. शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की जयंती पर सचिवालय और गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम गहलोत पहले कोरोना संक्रमित होने और उसके बाद हृदय रोग के चलते लंबे समय से मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकल रहे थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलेंगे और सुबह 9 बजे सचिवालय पहुंचेंगे. जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर सुबह 9:40 बजे पहुंचेंगे. सीएम महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करेंगे और वहां आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, जहां 11:30 बजे प्रदेश स्तरीय प्रशासन शहरों और प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.

पढ़ें. प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार का ऐलान, 11 हजार से ज्यादा सरपंच अभियान में नहीं होंगे शामिल

कोरोना की दूसरी लहर और कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ले रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ह्दय रोग से भी ग्रसित हो गए थे. जिसका एसएमएस अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत सीएम आवास में रहकर ही समीक्षा बैठकें लेते आ रहे हैं. लेकिन अब गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम आवास से बाहर निकल रहे हैं.

विपक्ष के नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम हाउस से बाहर नहीं निकलने पर सियासी बयानबाजी भी लगातार होती रही है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश प्रभारी सहित तमाम नेता मुख्यमंत्री गहलोत के बाहर नहीं निकलने को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर विपक्ष नेताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि पिछले 2 साल से सरकार बंगले में बंद है. जिसके चलते प्रदेश की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर परेशान हो रही है.

पढे़ें. जयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान: हेरिटेज में 2500 पट्टे वितरित करने का लक्ष्य, 150 पट्टे ही तैयार

हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान खुद के बाहर नहीं निकलने पर सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष पर पलटवार किया था. कहा था कि वह घर से बाहर निकलते हैं तो लोग एकत्रित होंगे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतर बनता है. इसलिए वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को लंबे समय बाद सीएम हाउस से बाहर निकलेंगे. शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की जयंती पर सचिवालय और गांधी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम गहलोत पहले कोरोना संक्रमित होने और उसके बाद हृदय रोग के चलते लंबे समय से मुख्यमंत्री आवास से बाहर नहीं निकल रहे थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलेंगे और सुबह 9 बजे सचिवालय पहुंचेंगे. जहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर सुबह 9:40 बजे पहुंचेंगे. सीएम महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करेंगे और वहां आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, जहां 11:30 बजे प्रदेश स्तरीय प्रशासन शहरों और प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.

पढ़ें. प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार का ऐलान, 11 हजार से ज्यादा सरपंच अभियान में नहीं होंगे शामिल

कोरोना की दूसरी लहर और कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ले रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ह्दय रोग से भी ग्रसित हो गए थे. जिसका एसएमएस अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत सीएम आवास में रहकर ही समीक्षा बैठकें लेते आ रहे हैं. लेकिन अब गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम आवास से बाहर निकल रहे हैं.

विपक्ष के नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम हाउस से बाहर नहीं निकलने पर सियासी बयानबाजी भी लगातार होती रही है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश प्रभारी सहित तमाम नेता मुख्यमंत्री गहलोत के बाहर नहीं निकलने को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर विपक्ष नेताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि पिछले 2 साल से सरकार बंगले में बंद है. जिसके चलते प्रदेश की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर परेशान हो रही है.

पढे़ें. जयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान: हेरिटेज में 2500 पट्टे वितरित करने का लक्ष्य, 150 पट्टे ही तैयार

हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान खुद के बाहर नहीं निकलने पर सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष पर पलटवार किया था. कहा था कि वह घर से बाहर निकलते हैं तो लोग एकत्रित होंगे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतर बनता है. इसलिए वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.