जयपुर. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जोधपुर से आने वाले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से केंद्र में तीन-चार मंत्री बने बैठे हैं वो घोड़े हैं या क्या हैं. ये मंत्री केंद्र में राजस्थान की पैरवी भी नहीं करते हैं, जिसके चलते ईस्टर्न कैनाल परियोजना (Eastern Canal Project) पर अबतक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने (CM Gehlot Press Conference At PCC) पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में आप पावर में रहते हैं, तो संबंधित राज्य को आप से काफी उम्मीदें होती हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व में खुद के केंद्रीय मंत्री रहने सहित अन्य के उदाहरण भी दिए.
सीएम ने कहा कि मैं उस समय जिस राज्य का मंत्री था. उसे काफी सौगातें मिली, लेकिन वर्तमान में राजस्थान से जो मंत्री केंद्र में हैं वो राजस्थान की सही तरीके से पैरवी भी नहीं करते. आलम यह है कि जो परफेक्शन केंद्रीय मंत्रियों में होना चाहिए वो भी उनमें नहीं है. वे सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के कमेंट करते हैं उसे देखकर भी आसानी से समझा जा सकता है.
अमित शाह से क्या मोदी से भी कोई उम्मीद नहीं- गहलोत
पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री जयपुर आ रहे हैं, आपको उनसे कोई उम्मीद है क्या? इसका जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि अमित शाह (Home Minister Amit Shah) क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चुनाव के दौरान राजस्थान में ईस्टर्न कैनाल योजना (Eastern Canal Project) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी, और तब तो राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी और यह योजना भी तब ही बनाई गई थी.
पढ़ें. Big News : राजस्थान में दो नई नगर पालिकाओं का गठन, अब हुए 215 नगरीय निकाय
उन्होंने कहा कि यदि इस योजना पर काम होता तो राजस्थान के 13 जिलों को पानी मिल सकता था. साथ ही पेयजल संबंधी समस्या का समाधान भी होता लेकिन, योजना पर अबतक कोई काम नहीं हुआ. गहलोत ने यह भी कहा कि केंद्र में जल शक्ति मंत्री राजस्थान से ही हैं. क्या वे प्रधानमंत्री के सामने इस योजना को लेकर पैरवी नहीं कर सकते थे. लेकिन उन्होंने क्या किया.. मैं पूछना चाहता हूं.
राजस्थान में एसीबी सबसे ज्यादा एक्टिव- गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में एंटी करप्शन ब्यूरो (CM Gehlot on Anti Corruption Bureau) अगर कहीं ज्यादा एक्टिव है तो वो राजस्थान में है. वहीं शिक्षकों के तबादलों के बदले रुपयों से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो विभाग मेरे पास हैं उसके भी लोग पकड़े जा रहे हैं. फिर चाहे कलेक्टर हो या एसपी.
गहलोत ने कहा मैंने शिक्षक सम्मान समारोह में जो कमेंट किया था वो कॉमन था, हर विभाग के लिए. इस दौरान गहलोत ने पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बतौर शिक्षा मंत्री किए गए कार्यों की तारीफ भी की.