जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में अपना जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर कटाक्ष किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी जी बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम नहीं लेते हैं. रवींद्रनाथ टैगोर का नाम लेते हैं, महात्मा गांधी का नाम लेते हैं, सुभाष चंद्र बोस का नाम लेते हैं और सरदार पटेल का नाम लेते हैं.
ये अच्छी बात है, लेकिन अगर इनकी जीवनी पढ़ी जाए तो उन्होंने कहा था कि राष्ट्र से ऊपर मानवता है. सुभाष चंद्र बोस हिंदू महासभा के खिलाफ थे. सरदार पटेल ने महात्मा गांधी की हत्या होने के बाद आरएसएस पर दो बैन लगाया था. आरएसएस ने 50 साल तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया, अब लहराने लगे हैं. अब सत्ता इतनी प्यारी हो गई है कि सब कुछ भूल के काम कर रहे, लेकिन तमाम महापुरुषों के विचार मोदी जी से बिल्कुल उल्टे हैं.
पढ़ें : सदन में गरजे कटारिया, कहा- वादा वही करो और उतना ही करो, जितना पूरा कर सको
उन्होंने कहा कि आपलोग कम से कम अपनी बात पर तो खड़े रहो. आपलोग सरकार गिराओ, इनकम टैक्स के छापे मारो, ईडी को घरों में भेजो, यह धंधा कबतक करते रहोगे. बचो इससे और समझाओ अपने नेताओं को कि पब्लिक क्या सोचती है. पब्लिक आने वाले समय में माफ नहीं करेगी. जैसे आपको फर्श से अर्श पर ले गई, वैसे ही अर्श से फर्श पर ले आएगी.