जयपुर. पश्चिम बंगाल चुनाव नजदीक आने के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून पर बयानबाजी एक बार फिर तेज हो गई है. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के CAA को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नड्डा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए BJP पर आरोप लगाया कि वह देश में तनाव भड़काना चाहती है.
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस तरह के बयान देकर तनाव को फिर से भड़काना चाहती है. सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए लिखा कि देश कोरोना वायरस जैसी बड़ी चुनौती से जूझ रहा है. कोरोना से पहले भी CAA लागू करने को लेकर देश में भाजपा की हठधर्मिता के कारण मुल्क में बेहद तनाव हुआ था.
-
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को लेकर स्टेटमेंट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना से पहले भी सीएए लागू करने को लेकर बीजेपी की हठधर्मिता के कारण मुल्क में बेहद तनाव बना हुआ था और कई हिस्सों में आग लगी हुई थी
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/
">भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को लेकर स्टेटमेंट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना से पहले भी सीएए लागू करने को लेकर बीजेपी की हठधर्मिता के कारण मुल्क में बेहद तनाव बना हुआ था और कई हिस्सों में आग लगी हुई थी
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 21, 2020
1/भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को लेकर स्टेटमेंट बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना से पहले भी सीएए लागू करने को लेकर बीजेपी की हठधर्मिता के कारण मुल्क में बेहद तनाव बना हुआ था और कई हिस्सों में आग लगी हुई थी
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 21, 2020
1/
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जेपी नड्डा ने बयान दिया था कि CAA को लॉकडाउन के कारण से लागू करने में देरी हुई लेकिन अब इसे जल्द लागू किया जाएगा. जेपी नड्डा ने पश्चिमी बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो अपनी पार्टी टीएमसी के राजनीतिक हितों के लिए राज्य में फूट डालो और राज करो की नीति कर रही है.
यह भी पढ़ें. पंजाब के बाद अब राजस्थान भी लाएगा केंद्र सरकार के किसान बिलों को प्रभावहीन करने के लिए विधेयक
जेपी नड्डा का बयान ऐसे वक्त पर आया, जब एक तरफ कई राज्यों में चुनावी सरगर्मी तेज है तो दूसरी और देश कोरोना वैश्विक महामारी से गुजर रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा के बयान के बाद देश में एक बार फिर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.
कोरोना से बचाव के जन आंदोलन को 30 नवंबर तक बढ़ाया
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना के खिलाफ लोगों आंदोलन को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तक यानी 1 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान आम लोगों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की पालना करना जारी रखें.
सीएम गहलोत ने पिछले दिनों नगर निगम चुनाव को लेकर कहा था कि चुनाव जरूरी है लेकिन कोरोना महामारी से बचाया भी आवश्यक है ऐसे में सभी लोगों को हेल्प प्रोटोकॉल की पालना करें. जिस कारण से कोरोना के प्रभाव को रोका जा सके.