जयपुर. राजस्थान के राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Elections) के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव में चार सीटों में से कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस की तीनों सीटों पर हुई विजय को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot statement on congress victory) ने लोकतंत्र की जीत करार दिया.
लोकतंत्र की जीत
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. सीएम गहलोत ने तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी. गहलोत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.
हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास फेल
गहलोत ने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है, लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को फेल कर भाजपा को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को ऐसे ही हार का सामना करना पड़ेगा.