जयपुर. राजधानी मे शुक्रवार को भारतीय महिला फेडरेशन का 21 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया और देश भर से आई महिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.
राज्य में महिला सुरक्षा के लिए डिप्टी एसपी स्तर पर अधिकारी जिले में कमान संभाल रहे हैं. साथ ही क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार के मामलों में पुलिस और अधिकारी मिलकर इसकी शुरुआत से लेकर आखिरी तक दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगे.
सीएम गहलोत ने कहा कि पुरुष प्रधान देश और प्रदेश में पुरुष को आगे आना चाहिए और घूंघट हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति अगर अभी भी कमजोर है तो परिवार वाले हावी रहते हैं. ऐसे में पुरुष को आगे आना चाहिए और घूंघट हटाना चाहिए. जिससे नारी सशक्तिकरण होगा.
पढ़ें- प्रदेश में शराब बंदी नहीं करना राज्य सरकार की मजबूरी: अशोक गहलोत
वहीं, सम्मेलन में फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा राय ने कहा कि राज्य की सरकार ने महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है. इस सरकार से उम्मीद है कि वह महिलाओं को सशक्त बनाने और महिला सुरक्षा को लेकर काम करेंगी. उन्होंने कहा कि जब भी राज्य सरकार महिलाओं के लिए नीति तैयार करें तो प्रदेश भर की महिलाओं से राय मशवरा जरूर किया जाए.
लैंगिक समानता, सांप्रदायिक सद्भाव और अहिंसा के संवैधानिक मूल्यों के संवर्धन पर चर्चा के लिए हो रहे सम्मेलन में भारतीय महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा राय और महासचिव एनी राजा के साथ ही देश भर के कई राज्यों से आई महिला प्रतिनिधियों ने शिरकत की .