जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) लंबे समय बाद आज सीएम हाउस के बाहर निकले. गांधी जयंती पर उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम गहलोत (CM Gehlot) पहले कोरोना संक्रमित होने और उसके बाद हृदय संबंधी समस्यायों के चलते लंबे अरसे से मुख्यमंत्री आवास (CM House) से बाहर नहीं निकल पाए थे.
सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास , महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश , ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला , मुख्यसचिव निरंजन आर्य सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- गांधी जयंती: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
हालांकि पहले सचिवालय में प्रार्थना सभा का आयोजन होना था जिसके लिए 9 बजे का समय निर्धारित था. कोरोना संक्रमण के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया गया. जिसकी वजह से कार्यक्रम रिसडयूल (Re Schedule) किया गया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 9:30 पहुंचे और बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पहुंचे और वहां भी गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर और उसके बाद कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ले रहे थे. इसी दौरान ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हृदय रोग से भी ग्रसित हो गए थे जिसका एसएमएस अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया था.