ETV Bharat / city

डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया स्वागत, बोले- अतिथि देवो भवः

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 2:48 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन की यात्रा पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. इस दौरान वह दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद में जाएंगे. उनके भारत दौरे को लेकर सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा की ट्रंप एक राष्ट्र के अध्यक्ष हैं और भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः की रही है.

US President Trump coming to Jaipur, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जयपुर यात्रा
ट्रंप के भारत दौरे का सीएम गहलोत ने किया स्वागत

जयपुर. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे का सीएम अशोक गहलोत ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ट्रम्प एक राष्ट्र अध्यक्ष हैं और भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः की रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. केंद्र सरकार ट्रंप की यात्रा को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लगी है.

ट्रंप के भारत दौरे का सीएम गहलोत ने किया स्वागत

इस बीच ट्रम्प की यात्रा को लेकर हो रहे खर्चे के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब अमेरिकी राष्ट्रपति पर हो रहे खर्चे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का मामला है, वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते. कोई भी भारत आता है उनका भारत आगमन पर स्वागत है. यह भारत की परंपरा है अतिथि देवो भवः.

पढ़ें- फर्जी तरीके से उठाया बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने पकड़े 500 से ज्यादा मामले

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2 दिन की यात्रा पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. इस हाई प्रोफाइल दौरे की तैयारियां दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद में जोरों पर है. ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. ऐसे में गुजरात सरकार उनकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जानकारी के अनुसार ट्रंप की मेजबानी में गुजरात सरकार 100 करोड़ से अधिक खर्च करेगी.

जयपुर. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे का सीएम अशोक गहलोत ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ट्रम्प एक राष्ट्र अध्यक्ष हैं और भारत की परंपरा अतिथि देवो भवः की रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. केंद्र सरकार ट्रंप की यात्रा को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लगी है.

ट्रंप के भारत दौरे का सीएम गहलोत ने किया स्वागत

इस बीच ट्रम्प की यात्रा को लेकर हो रहे खर्चे के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब अमेरिकी राष्ट्रपति पर हो रहे खर्चे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का मामला है, वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते. कोई भी भारत आता है उनका भारत आगमन पर स्वागत है. यह भारत की परंपरा है अतिथि देवो भवः.

पढ़ें- फर्जी तरीके से उठाया बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने पकड़े 500 से ज्यादा मामले

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2 दिन की यात्रा पर 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. इस हाई प्रोफाइल दौरे की तैयारियां दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद में जोरों पर है. ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद आएंगे. ऐसे में गुजरात सरकार उनकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जानकारी के अनुसार ट्रंप की मेजबानी में गुजरात सरकार 100 करोड़ से अधिक खर्च करेगी.

Last Updated : Feb 22, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.