ETV Bharat / city

Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: सीएम गहलोत बोले- हमने पत्र लिखा तो प्रधानमंत्री को उठाना पड़ा ये कदम

देशभर के साथ ही राजस्थान के जयपुर में भी 15 से 18 वर्ष की आयु के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan) के दौरान सीएम गहलोत चहारदीवारी के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका स्कूल टीकाकरण सेंटर (CM Ashok Gehlot in vaccination center) पहुंचे और बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने यह भी कहा कि हमने पत्र लिखा तो प्रधानमंत्री को यह कदम उठाना पड़ा.

Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan
Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:17 PM IST

जयपुर. देशभर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत (Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan) सोमवार से कर दी गई है. राजस्थान की बात करें तो तकरीबन 50 लाख से अधिक बच्चों को इस आयु वर्ग के दायरे में वैक्सीन लगाई जाएगी. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी टीकाकरण सेंटर (CM Ashok Gehlot in vaccination center) पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं से मुलाकात कर प्रोत्साहित किया.

प्रदेश की बात करें तो 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 3 हजार से अधिक सरकारी चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इस मौके पर चहारदीवारी के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका स्कूल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे और वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया.

Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan

पढ़ें. Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: 15 से 18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी, CM गहलोत ने किया शुभारंभ

इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जो मांग की थी उसके लिए प्रधानमंत्री को घोषणा करनी पड़ी. आज पूरे मुल्क के अंदर बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. सीएम ने यह भी कहा कि 5 साल तक के बच्चों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था की जाए. इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा. सभी को बूस्टर डोज लगवाने की मांग भी केंद्र सरकार से की जाएगी.

Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan

प्रदेश में टीकाकरण शुरू

  • 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम
  • प्रदेश में भी हुई बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू
  • चिकित्सा विभाग के मुताबिक इस उम्र के 53 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन
  • वर्ष 2007 या उससे पूर्व जन्मे बच्चों का हो सकेगा पंजीकरण
  • प्रदेश में 3456 सरकारी संस्था में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर
  • इस उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी Co-Vaccine
    Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan
    वैक्सीनेशन सेटर पहुंचे सीएम

मास्क लगाने की अपील

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ओमीक्रोन से मृत्यु बहुत कम हो रही है, इसलिए लोग परवाह नहीं कर रहे हैं. मास्क लगाना छोड़ दिया है. सीएम ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मास्क लगाएं और वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें. उन्होंने यह भी कहा कि ओमीक्रोन कब अपना वैरीएंट बदल ले इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ऐसे में जो प्रोटोकॉल संक्रमण की रोकथाम के लिए तय किए गए हैं उनकी पालना जरूर करें.

स्कूली छात्राओं ने की वैक्सीन लगवाने की अपील

वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद ही कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. बालिकाओं ने कहा कि पहले तो इंजेक्शन से डर लगा लेकिन कब वैक्सीन लग गई पता ही नहीं चला.

छात्राओं का यह भी कहना था कि कोरोना संक्रमण के बाद उनकी पढ़ाई पर काफी असर पड़ा लेकिन अब हम वैक्सीनेट हो चुके हैं तो पढ़ाई पर भी असर नहीं पड़ेगा. छात्राओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बातचीत की. इस मौके पर सीएम ने गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को कॉलेज में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. देशभर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत (Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan) सोमवार से कर दी गई है. राजस्थान की बात करें तो तकरीबन 50 लाख से अधिक बच्चों को इस आयु वर्ग के दायरे में वैक्सीन लगाई जाएगी. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी टीकाकरण सेंटर (CM Ashok Gehlot in vaccination center) पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं से मुलाकात कर प्रोत्साहित किया.

प्रदेश की बात करें तो 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 3 हजार से अधिक सरकारी चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इस मौके पर चहारदीवारी के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका स्कूल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे और वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया.

Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan

पढ़ें. Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: 15 से 18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी, CM गहलोत ने किया शुभारंभ

इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जो मांग की थी उसके लिए प्रधानमंत्री को घोषणा करनी पड़ी. आज पूरे मुल्क के अंदर बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. सीएम ने यह भी कहा कि 5 साल तक के बच्चों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था की जाए. इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा. सभी को बूस्टर डोज लगवाने की मांग भी केंद्र सरकार से की जाएगी.

Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan

प्रदेश में टीकाकरण शुरू

  • 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम
  • प्रदेश में भी हुई बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू
  • चिकित्सा विभाग के मुताबिक इस उम्र के 53 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन
  • वर्ष 2007 या उससे पूर्व जन्मे बच्चों का हो सकेगा पंजीकरण
  • प्रदेश में 3456 सरकारी संस्था में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर
  • इस उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी Co-Vaccine
    Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan
    वैक्सीनेशन सेटर पहुंचे सीएम

मास्क लगाने की अपील

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ओमीक्रोन से मृत्यु बहुत कम हो रही है, इसलिए लोग परवाह नहीं कर रहे हैं. मास्क लगाना छोड़ दिया है. सीएम ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मास्क लगाएं और वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें. उन्होंने यह भी कहा कि ओमीक्रोन कब अपना वैरीएंट बदल ले इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ऐसे में जो प्रोटोकॉल संक्रमण की रोकथाम के लिए तय किए गए हैं उनकी पालना जरूर करें.

स्कूली छात्राओं ने की वैक्सीन लगवाने की अपील

वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद ही कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. बालिकाओं ने कहा कि पहले तो इंजेक्शन से डर लगा लेकिन कब वैक्सीन लग गई पता ही नहीं चला.

छात्राओं का यह भी कहना था कि कोरोना संक्रमण के बाद उनकी पढ़ाई पर काफी असर पड़ा लेकिन अब हम वैक्सीनेट हो चुके हैं तो पढ़ाई पर भी असर नहीं पड़ेगा. छात्राओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बातचीत की. इस मौके पर सीएम ने गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को कॉलेज में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.