जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि रघुवंश प्रसाद जमीन से जुड़े नेता थे. उन्होंने किसानों, पिछड़ों और बेसहारा लोगों के हक के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है.
-
My heartfelt condolences at the passing away of former Union Minister Sh. Raghuvansh Prasad Singh. May his family members and supporters find strength in this difficult time. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My heartfelt condolences at the passing away of former Union Minister Sh. Raghuvansh Prasad Singh. May his family members and supporters find strength in this difficult time. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020My heartfelt condolences at the passing away of former Union Minister Sh. Raghuvansh Prasad Singh. May his family members and supporters find strength in this difficult time. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020
गहलोत ने अपने संदेश में लिखा कि रघुवंश प्रसाद एक कुशल राजनेता रहे हैं. उनके निधन से देश की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने रघुवंश प्रसाद सिंह के शोक संतप्त परिजनों, निकट सहयोगियों और समर्थकों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
-
A leader of the masses from Bihar, Sh. Raghuvansh Prasad Singh's commitment towards the welfare of the poor and deprived as well as his work for the farming community and rural development would always be remembered.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A leader of the masses from Bihar, Sh. Raghuvansh Prasad Singh's commitment towards the welfare of the poor and deprived as well as his work for the farming community and rural development would always be remembered.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020A leader of the masses from Bihar, Sh. Raghuvansh Prasad Singh's commitment towards the welfare of the poor and deprived as well as his work for the farming community and rural development would always be remembered.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020
पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. इससे पहले उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की कुछ दिक्कतों को लेकर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हाल ही में भर्ती हुए सिंह ने गुरुवार को आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. लालू ने उनका इस्तीफा नामंजूर करते हुए कहा था वह जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के विश्वासपात्र केदार यादव ने शनिवार को फोन पर कहा था, "उनकी (रघुवंश) हालत कल रात काफी बिगड़ गई. रात 11 बजकर 56 मिनट पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं."
रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की चर्चा से कथित तौर पर नाखुश थे और उन्होंने 23 जून को तब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पटना एम्स में भर्ती थे.