ETV Bharat / city

Congress Digital Membership: मंत्री-विधायक नहीं बना सके सदस्यता अभियान को सफल, अब गहलोत, माकन, डोटासरा और निरुपम ब्लॉक अध्यक्षों की लेंगे क्लास - Jaipur Latest news

राजस्थान में कांग्रेस सदस्यता अभियान के वैसे परिणाम नहीं मिले हैं, जैसे पार्टी की राज्य इकाई ने सोचे थे. इस अभियान को सफल बनाने में विधायक और मंत्री नाकाम रहे हैं. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पूरे अभियान को अपने हाथ में लिया है. गहलोत ने निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों को रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर लंच पर बुलाया (CM Ashok Gehlot meeting with block presidents) है. खास बात ये है कि इस बैठक से विधायकों को दूर रखा गया है.

Congress Digital Membership
गहलोत लेंगे निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधायकों, मंत्रियों और बड़े नेताओं के कांग्रेस सदस्यता अभियान को सफल बनाने में विफल रहने के बाद अब पार्टी को सबसे निचली कड़ी ब्लॉक अध्यक्षों का ही सहारा है. यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पूरे अभियान को अपने हाथ में लिया है. गहलोत ने निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों को रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर लंच पर बुलाया है.

लंच पॉलिटिक्स के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, राजस्थान के संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मिलकर ब्लॉक अध्यक्षों को सदस्यता अभियान को सफल बनाने के गुर सिखाते दिखाई देंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रभारी अजय माकन रविवार को सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम सुबह मुंबई से जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेता करीब 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे जहां वे ब्लॉक अध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: Congress Digital Membership : 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट, बना पाए 1 लाख...कैसे पहुंचेंगे लक्ष्य तक ?

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान से एआईसीसी के पदाधिकारी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षण, समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्षगण, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, डिजिटल सदस्यता अभियान के स्टेट कोर्डिनेटर्स/को-कोर्डिनेटर्स तथा डिजिटल सदस्यता अभियान में उत्कर्ष कार्य करने वाले एनरोलर्स भी शामिल होंगे. बैठक में संगठन चुनाव के लिए नियुक्त एपीआरओ राजेन्द्र सिंह कुम्पावत एवं अमित कुमार टुन्ना भी शामिल होंगे.

पढ़ें: कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने

बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस संगठन के लगभग हर स्तर के नेताओं को बुलाया गया है, लेकिन सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए बुलाई गई इस बैठक से विधायकों को दूर रखा गया है. मतलब साफ है कि पार्टी सदस्यता अभियान में रुचि नहीं दिखा रहे विधायकों से नाराज हैं और इसी नाराजगी का असर है कि अब संगठन के जरिए ही सदस्यता अभियान को बाकी बचे अंतिम 12 दिनों में सफल बनाने की कवायद होगी. कुछ दिनों पहले डोटासरा ने यह कहकर विधायक-मंत्रियों का बचाव किया था कि वे सभी राजस्थान विधानसभा में व्यस्त रहे, इसलिए नए सदस्य बनाने के काम के लिए समय नहीं दे पाए.

जयपुर. राजस्थान में विधायकों, मंत्रियों और बड़े नेताओं के कांग्रेस सदस्यता अभियान को सफल बनाने में विफल रहने के बाद अब पार्टी को सबसे निचली कड़ी ब्लॉक अध्यक्षों का ही सहारा है. यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पूरे अभियान को अपने हाथ में लिया है. गहलोत ने निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों को रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर लंच पर बुलाया है.

लंच पॉलिटिक्स के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, राजस्थान के संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मिलकर ब्लॉक अध्यक्षों को सदस्यता अभियान को सफल बनाने के गुर सिखाते दिखाई देंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रभारी अजय माकन रविवार को सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम सुबह मुंबई से जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेता करीब 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे जहां वे ब्लॉक अध्यक्षों के साथ सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: Congress Digital Membership : 50 लाख सदस्य बनाने का टारगेट, बना पाए 1 लाख...कैसे पहुंचेंगे लक्ष्य तक ?

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान से एआईसीसी के पदाधिकारी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षण, समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्षगण, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, डिजिटल सदस्यता अभियान के स्टेट कोर्डिनेटर्स/को-कोर्डिनेटर्स तथा डिजिटल सदस्यता अभियान में उत्कर्ष कार्य करने वाले एनरोलर्स भी शामिल होंगे. बैठक में संगठन चुनाव के लिए नियुक्त एपीआरओ राजेन्द्र सिंह कुम्पावत एवं अमित कुमार टुन्ना भी शामिल होंगे.

पढ़ें: कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ाई, अब तक प्रदेश में 10 लाख मेंबर ही बने

बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस संगठन के लगभग हर स्तर के नेताओं को बुलाया गया है, लेकिन सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए बुलाई गई इस बैठक से विधायकों को दूर रखा गया है. मतलब साफ है कि पार्टी सदस्यता अभियान में रुचि नहीं दिखा रहे विधायकों से नाराज हैं और इसी नाराजगी का असर है कि अब संगठन के जरिए ही सदस्यता अभियान को बाकी बचे अंतिम 12 दिनों में सफल बनाने की कवायद होगी. कुछ दिनों पहले डोटासरा ने यह कहकर विधायक-मंत्रियों का बचाव किया था कि वे सभी राजस्थान विधानसभा में व्यस्त रहे, इसलिए नए सदस्य बनाने के काम के लिए समय नहीं दे पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.