ETV Bharat / city

'CM गहलोत वरिष्ठ वकीलों से तैयार करवा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का जवाब, हम पहले भी कांग्रेस के साथ, आगे भी रहेंगे'

बसपा से कांग्रेस में आए छह विधायकों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद राजस्थान में एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है. नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि उनकी सदस्यता को कोई खतरा नहीं है. वकील नोटिस का जवाब तैयार कर रहे हैं.

Rajasthan Congress, jaipur news
जोगेंद्र सिंह अवाना
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 2:35 PM IST

जयपुर. बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद राजस्थान में एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है. इनमें से चार विधायक राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, संदीप यादव और लाखन मीणा दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि दो विधायक जोगेंद्र अवाना और दीपचंद खेरिया ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है.

पढ़ें- बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों की सदस्यता पर खतरा, लगा रहे दिल्ली दौड़

हालांकि, नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि उनकी सदस्यता को कोई खतरा नहीं है. वकील नोटिस का जवाब तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए थे. पहले भी कांग्रेस के साथ थे और आगे भी साथ ही रहेंगे.

हम पहले भी कांग्रेस के साथ, आगे भी रहेंगे

गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में अवाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नोटिस आया है और जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. इस समयावधि में हम नोटिस का जवाब देंगे. कांग्रेस पार्टी से जुड़े हमारे अधिवक्ता जवाब तैयार कर रहे हैं. हमारे चार साथी दिल्ली गए हैं, उनसे भी हमारी बातचीत चल रही है. रात को भी हमारी मुलाकात हुई थी. सारी चीजों पर चर्चा करने के बाद नोटिस का जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जवाब तैयार करवाने का जिम्मा दिया गया है. हम पहले भी कांग्रेस के साथ थे और आगे भी साथ रहेंगे.

Rajasthan Congress, jaipur news
सीएम गहलोत से मिले विधायक

राहुल गांधी से बात के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है. यदि आवश्यकता होगी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनसे बात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में कहीं कोई कानूनी पेंच नहीं है. हम लोगों ने बहुत सोच समझकर बसपा से कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया था और सभी 6 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस का हाथ थामा था.

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर अवाना ने कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार का सवाल है, यह सारा अधिकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. वे जब ठीक समझेंगे तब मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. हम लोग किसी शर्त पर तो कांग्रेस में आए नहीं कि हमें मंत्री बना दो. हम लोग कांग्रेस पार्टी को स्थिर करने के लिए आए थे. जब भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही थी. साथ ही कहा कि उन्हें खुशी है कि वे जो-जो योजनाएं क्षेत्र के लिए मांगते हैं, वो हमें मिलती है. इसलिए हम खुश हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

Rajasthan Congress, jaipur news
दिल्ली गए विधायक

आपसी मतभेद की भी चर्चाएं

बसपा से कांग्रेस में आए छह विधायकों में भी दो गुट बनने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं. जोगेंद्र अवाना सहित दो विधायकों ने कल सीएम गहलोत से मुलाकात की. जबकि चार विधायक दिल्ली चले गए. इसके बाद से ही इस तरह की चर्चाएं शुरू हुई. हालांकि, दिल्ली गए चार विधायकों के सुर भी अब बदल चुके हैं.

जयपुर. बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद राजस्थान में एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है. इनमें से चार विधायक राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, संदीप यादव और लाखन मीणा दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि दो विधायक जोगेंद्र अवाना और दीपचंद खेरिया ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है.

पढ़ें- बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायकों की सदस्यता पर खतरा, लगा रहे दिल्ली दौड़

हालांकि, नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि उनकी सदस्यता को कोई खतरा नहीं है. वकील नोटिस का जवाब तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए थे. पहले भी कांग्रेस के साथ थे और आगे भी साथ ही रहेंगे.

हम पहले भी कांग्रेस के साथ, आगे भी रहेंगे

गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में अवाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का नोटिस आया है और जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है. इस समयावधि में हम नोटिस का जवाब देंगे. कांग्रेस पार्टी से जुड़े हमारे अधिवक्ता जवाब तैयार कर रहे हैं. हमारे चार साथी दिल्ली गए हैं, उनसे भी हमारी बातचीत चल रही है. रात को भी हमारी मुलाकात हुई थी. सारी चीजों पर चर्चा करने के बाद नोटिस का जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जवाब तैयार करवाने का जिम्मा दिया गया है. हम पहले भी कांग्रेस के साथ थे और आगे भी साथ रहेंगे.

Rajasthan Congress, jaipur news
सीएम गहलोत से मिले विधायक

राहुल गांधी से बात के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी राहुल गांधी से कोई बात नहीं हुई है. यदि आवश्यकता होगी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनसे बात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में कहीं कोई कानूनी पेंच नहीं है. हम लोगों ने बहुत सोच समझकर बसपा से कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया था और सभी 6 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस का हाथ थामा था.

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर अवाना ने कहा कि जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार का सवाल है, यह सारा अधिकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. वे जब ठीक समझेंगे तब मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. हम लोग किसी शर्त पर तो कांग्रेस में आए नहीं कि हमें मंत्री बना दो. हम लोग कांग्रेस पार्टी को स्थिर करने के लिए आए थे. जब भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही थी. साथ ही कहा कि उन्हें खुशी है कि वे जो-जो योजनाएं क्षेत्र के लिए मांगते हैं, वो हमें मिलती है. इसलिए हम खुश हैं और कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

Rajasthan Congress, jaipur news
दिल्ली गए विधायक

आपसी मतभेद की भी चर्चाएं

बसपा से कांग्रेस में आए छह विधायकों में भी दो गुट बनने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं. जोगेंद्र अवाना सहित दो विधायकों ने कल सीएम गहलोत से मुलाकात की. जबकि चार विधायक दिल्ली चले गए. इसके बाद से ही इस तरह की चर्चाएं शुरू हुई. हालांकि, दिल्ली गए चार विधायकों के सुर भी अब बदल चुके हैं.

Last Updated : Sep 30, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.