ETV Bharat / city

CM गहलोत ने दी पर्यटन और टेक्सटाइल क्षेत्र को बड़ी सौगात...कोटा में IIIT निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि मंजूर - जयुपर न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सीएम ने कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्य की ओर से जारी राशि में 7.46 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान की मंजूरी दी है.

jaipur news, पर्यटन अपैरल और टेक्सटाइल को राहत, कोटा में ट्रिपल आईटी निर्माण, Triple IT construction in Kota
पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को सौगात
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी और इसके चलते लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों में पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत देने का निर्णय लिया है. इसके तहत सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत अतिरिक्त लाभ और अनुदान में छूट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. वहीं, कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्य की ओर से जारी होने वाली राशि में 7.46 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान करने की भी मंजूरी प्रदान की है.

दरअसल, कोरोना महामारी और इसके कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में अधिकतर कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत प्रदान करने की बात कही है. इसके तहत पर्यटन को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के अंतर्गत थ्रस्ट सेक्टर के अंतर्गत शामिल करने और इसके साथ ही सामान्य लाभों के अतिरिक्त ब्याज अनुदान और कैपिटल सब्सिडी का अतिरिक्त लाभ देने का निर्णय लिया है. इसके तहत पर्यटन इकाई में न्यूनतम 2 करोड़ रुपए का निवेश करने पर 20 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी की छूट प्रदान की गई है. जिसमें अधिकतम 25 लाख रुपए तक या ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान 5 वर्ष तक, जिसमें अधिकतम 25 लाख रुपए प्रति वर्ष देय होगा.

ये पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020ः दूसरे चरण की 1028 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी

इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत अपैरल और टेक्सटाइल उद्योगों को अपशिष्ट शोधन यानी ईटीपी संयंत्र पर देय अनुदान की राशि में भी संशोधन करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत इन उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण को घटाने के लिए अपशिष्ट शोधन संयंत्र स्थापित करने पर देय अनुदान की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए करने की घोषणा सीएम अशोक गहलोत द्वारा की गई है.

IIIT के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि मंजूर...

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कोटा में बनने वाली ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्य की ओर से दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की है. इसके तहत अब कोटा में बनने वाली ट्रिपल आईटी के लिए सीएम गहलोत ने 7.46 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है. ऐसे में इस ट्रिपल आईटी के निर्माण को गति मिलेगी और केंद्रीय अंश के रूप में प्राप्त होने वाले 19.38 करोड़ रुपए की राशि का भी उपयोग संभव हो सकेगा.

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 वैश्विक महामारी और इसके चलते लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों में पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत देने का निर्णय लिया है. इसके तहत सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत अतिरिक्त लाभ और अनुदान में छूट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. वहीं, कोटा में ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्य की ओर से जारी होने वाली राशि में 7.46 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान करने की भी मंजूरी प्रदान की है.

दरअसल, कोरोना महामारी और इसके कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद प्रदेश में अधिकतर कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने पर्यटन, अपैरल और टेक्सटाइल क्षेत्र को राहत प्रदान करने की बात कही है. इसके तहत पर्यटन को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के अंतर्गत थ्रस्ट सेक्टर के अंतर्गत शामिल करने और इसके साथ ही सामान्य लाभों के अतिरिक्त ब्याज अनुदान और कैपिटल सब्सिडी का अतिरिक्त लाभ देने का निर्णय लिया है. इसके तहत पर्यटन इकाई में न्यूनतम 2 करोड़ रुपए का निवेश करने पर 20 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी की छूट प्रदान की गई है. जिसमें अधिकतम 25 लाख रुपए तक या ऋण पर ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान 5 वर्ष तक, जिसमें अधिकतम 25 लाख रुपए प्रति वर्ष देय होगा.

ये पढ़ें: पंचायत चुनाव 2020ः दूसरे चरण की 1028 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी

इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत अपैरल और टेक्सटाइल उद्योगों को अपशिष्ट शोधन यानी ईटीपी संयंत्र पर देय अनुदान की राशि में भी संशोधन करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत इन उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण को घटाने के लिए अपशिष्ट शोधन संयंत्र स्थापित करने पर देय अनुदान की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपए करने की घोषणा सीएम अशोक गहलोत द्वारा की गई है.

IIIT के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि मंजूर...

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कोटा में बनने वाली ट्रिपल आईटी के निर्माण के लिए राज्य की ओर से दी जाने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की है. इसके तहत अब कोटा में बनने वाली ट्रिपल आईटी के लिए सीएम गहलोत ने 7.46 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है. ऐसे में इस ट्रिपल आईटी के निर्माण को गति मिलेगी और केंद्रीय अंश के रूप में प्राप्त होने वाले 19.38 करोड़ रुपए की राशि का भी उपयोग संभव हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.