ETV Bharat / city

राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर CM गहलोत ने दिए संकेत , कहा- अब जल्द ही होगा हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह - rajasthan government

राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच सीएम गहलोत ने मंगलवार को संकेत दे दिए हैं कि जल्द सरकार का पुनर्गठन होगा. सचिवालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने ये संकेत दिए.

jaipur latest news,  Rajasthan Latest News
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जल्द ही सरकार के पुनर्गठन की ओर इशारा कर दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि अब हमारा भी जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.उन्होंने यह बात सचिवालय कर्मचारी संघ की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही.

समारोह में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि अब मुझे लगता है हमारा मंत्रिमंडल भी अब जल्दी ही पुनर्गठित हो जाएगा. सीएम ने इसी बात के दोबारा दोहराते हुए भी बोला. उन्होंने दूसरी बार बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह के कारण हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह रुका हुआ था.

सीएम अशोक गहलोत

पढ़ें- मास्टर भंवर लाल के निधन को एक साल, गहलोत मंत्रिमंडल में Cabinet स्तर का नहीं कोई दलित चेहरा...Expansion से उम्मीद बरकरार

सचिवालय संघ का शपथ ग्रहण समारोह हो गया अब जल्द ही हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने स्टेशनरी के 250 रुपए तक बंद कर दिए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के चलते हालात खराब रहे, बावजूद इसके हमने अच्छा बजट दिया. राजस्थान में शानदार तरीके से सुशासन का काम चल रहा है. सुशासन देना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य है. 36 कौम के प्रति मेरी भावना के चलते यह संभव होता है.

शासन को साकार करने में कार्मिकों की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन राज्य सरकार का मुख्य ध्येय रहा है. इसे साकार करने में अधिकारी और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रदेश के विकास और आमजन को राहत देने के लिए सभी कार्मिक मानवीय दृष्टिकोण के साथ कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करनी चाहिए. सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों और राजस्व में भारी कमी के बावजूद शानदार बजट पेश किया. जिसकी पक्ष और विपक्ष ने खुले मन से सराहना की.

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों में कोरोना की चौथी लहर आ गई है मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में, हमें पूरी सजगता और सतर्कता बनाए रखनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी कर्मचारी संघ समन्वित होकर राज्य सरकार के साथ अपनी उचित मांगों और प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर सार्थक चर्चा करें. इससे राज्य सरकार को बेहतर गवर्नेंस के लिए फीडबैक मिल सकेगा और कर्मचारियों की समस्याओं का भी समुचित रूप से निस्तारण हो सकेगा. कार्यक्रम में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों की धरातल पर क्रियान्विति में अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका है. सभी कार्मिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सरकार और आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरें.

जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जल्द ही सरकार के पुनर्गठन की ओर इशारा कर दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि अब हमारा भी जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.उन्होंने यह बात सचिवालय कर्मचारी संघ की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही.

समारोह में बोलते हुए गहलोत ने कहा कि अब मुझे लगता है हमारा मंत्रिमंडल भी अब जल्दी ही पुनर्गठित हो जाएगा. सीएम ने इसी बात के दोबारा दोहराते हुए भी बोला. उन्होंने दूसरी बार बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह के कारण हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह रुका हुआ था.

सीएम अशोक गहलोत

पढ़ें- मास्टर भंवर लाल के निधन को एक साल, गहलोत मंत्रिमंडल में Cabinet स्तर का नहीं कोई दलित चेहरा...Expansion से उम्मीद बरकरार

सचिवालय संघ का शपथ ग्रहण समारोह हो गया अब जल्द ही हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने स्टेशनरी के 250 रुपए तक बंद कर दिए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के चलते हालात खराब रहे, बावजूद इसके हमने अच्छा बजट दिया. राजस्थान में शानदार तरीके से सुशासन का काम चल रहा है. सुशासन देना मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य है. 36 कौम के प्रति मेरी भावना के चलते यह संभव होता है.

शासन को साकार करने में कार्मिकों की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन राज्य सरकार का मुख्य ध्येय रहा है. इसे साकार करने में अधिकारी और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रदेश के विकास और आमजन को राहत देने के लिए सभी कार्मिक मानवीय दृष्टिकोण के साथ कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करनी चाहिए. सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों और राजस्व में भारी कमी के बावजूद शानदार बजट पेश किया. जिसकी पक्ष और विपक्ष ने खुले मन से सराहना की.

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों में कोरोना की चौथी लहर आ गई है मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में, हमें पूरी सजगता और सतर्कता बनाए रखनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी कर्मचारी संघ समन्वित होकर राज्य सरकार के साथ अपनी उचित मांगों और प्रदेश के सर्वांगीण विकास को लेकर सार्थक चर्चा करें. इससे राज्य सरकार को बेहतर गवर्नेंस के लिए फीडबैक मिल सकेगा और कर्मचारियों की समस्याओं का भी समुचित रूप से निस्तारण हो सकेगा. कार्यक्रम में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों की धरातल पर क्रियान्विति में अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका है. सभी कार्मिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सरकार और आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरें.

Last Updated : Nov 16, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.