ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से की टिड्डी नियंत्रण के लिए उचित प्रबंध करने की मांग - Prime Minister Narendra Modi

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में टिड्डी हमले को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. गहलोत ने केंद्र सरकार से टिड्डी नियंत्रण के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है.

Locust attack in Rajasthan,  Locust control demands
CM गहलोत ने केंद्र सरकार से की मांग
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 2:06 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे टिड्डी प्रभाव को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सीएम गहलोत ने प्रदेश में टिड्डियों के हमले को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के पास स्प्रेयर की संख्या को बढ़ाने, हवाई छिड़काव की व्यवस्था करने और टिड्डी के उद्गम स्थल वाले देशों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी अनुरोध किया है.

सीएम गहलोत ने पत्र में बताया है कि इस वर्ष राज्य के 29 जिलों में करीब 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र टिड्डी से प्रभावित हुआ है. विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून और जुलाई महीने में ईरान और अफ्रीका से बड़े पैमाने पर टिड्डी का आक्रमण हो सकता है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार किसानों को फसल नुकसान से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें.

पढ़ें- राजस्थान पर मंडरा रहा 'उड़ता आतंक' का खतरा...मुकाबले के लिए 25 ड्रोन तैयार

बता दें कि प्रदेश में लगातार टिड्डियों का प्रभाव बढ़ रहा है. राज्य सरकार अपने स्तर और केंद्र से मिले संसाधनों के जरिए टिड्डी पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है. सीएम गहलोत ने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार समय पर उचित सहयोग करती है तो प्रदेश के किसानों की लाखों हेक्टेयर में उग रही फसल को नष्ट होने से बचाया जा सकता है.

भारी मात्रा में आ सकता है टिड्डी दल

वहीं, टिड्डी चेतावनी संगठन के संयुक्त निदेशक का कहना है कि अफ्रीका और पाकिस्तान में भारी मात्रा में टिड्डियों का प्रजनन हुआ है. ऐसे में जून और जुलाई में बड़ा दल आ सकता है, हम इसके लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि जून और जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के फूट एंड एग्रीकल्चर ऑग्रेनाइजेशन की भविष्यवाणी है, जिसमें बताया गया है कि टिड्डी का अफ्रीका और पाकिस्तान में प्रजनन हुआ है और वे दल आ सकते हैं.

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे टिड्डी प्रभाव को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. सीएम गहलोत ने प्रदेश में टिड्डियों के हमले को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के पास स्प्रेयर की संख्या को बढ़ाने, हवाई छिड़काव की व्यवस्था करने और टिड्डी के उद्गम स्थल वाले देशों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी अनुरोध किया है.

सीएम गहलोत ने पत्र में बताया है कि इस वर्ष राज्य के 29 जिलों में करीब 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र टिड्डी से प्रभावित हुआ है. विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जून और जुलाई महीने में ईरान और अफ्रीका से बड़े पैमाने पर टिड्डी का आक्रमण हो सकता है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार किसानों को फसल नुकसान से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें.

पढ़ें- राजस्थान पर मंडरा रहा 'उड़ता आतंक' का खतरा...मुकाबले के लिए 25 ड्रोन तैयार

बता दें कि प्रदेश में लगातार टिड्डियों का प्रभाव बढ़ रहा है. राज्य सरकार अपने स्तर और केंद्र से मिले संसाधनों के जरिए टिड्डी पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है. सीएम गहलोत ने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार समय पर उचित सहयोग करती है तो प्रदेश के किसानों की लाखों हेक्टेयर में उग रही फसल को नष्ट होने से बचाया जा सकता है.

भारी मात्रा में आ सकता है टिड्डी दल

वहीं, टिड्डी चेतावनी संगठन के संयुक्त निदेशक का कहना है कि अफ्रीका और पाकिस्तान में भारी मात्रा में टिड्डियों का प्रजनन हुआ है. ऐसे में जून और जुलाई में बड़ा दल आ सकता है, हम इसके लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि जून और जुलाई महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के फूट एंड एग्रीकल्चर ऑग्रेनाइजेशन की भविष्यवाणी है, जिसमें बताया गया है कि टिड्डी का अफ्रीका और पाकिस्तान में प्रजनन हुआ है और वे दल आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.