ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: सीएम गहलोत ने बजट से पहले मांगे सुझाव, शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में ली बैठक - शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 फरवरी को बजट पेश करेंगे. यह बजट आम आदमी को राहत देने वाला हो, साथ ही हर सेक्टर से जुड़ा हो, इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को सीएम गहलोत ने प्री बजट बैठक आयोजित की. जिसके पहले चरण में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े लोगों जुड़े लोगों से चर्चा की. जिसके बाद प्री बजट के दूसरे सत्र में युवाओं, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों और प्रोफेशनल प्रतिभावान छात्रों से चर्चा की और सुझाव लिए. सीएम गहलोत की बजट से पूर्व आयोजित बैठक में क्या खास रहा, देखिए जयपुर से स्पेशल रिपोर्ट...

CM ashok Gehlot, suggestions for budget, Rajasthan budget 2020
सीएम गहलोत ने बजट से पहले मांगे सुझाव
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:55 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 12 फरवरी को पेश करेंगे. जिस पर हर वर्ग की निगाहें टिकी हुई है. खासतौर पर प्रदेश का उद्योग व व्यापार जगत इस मंदी की मार में सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठा है. वहीं सीएम गहलोत भी अपने इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखना चाहते है. यहीं वजह है वे शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सेक्टर्स के प्रतिनिधियों के साथ प्री बजट बैठकें आयोजित कर रहे है. इसके चलते सीएम गहलोत ने शुक्रवार को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बजट से पहले संवाद किया. वहीं इन बैठकों में आने वाले सुझावों को वे अपने बजट में शामिल करेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.

सीएम गहलोत ने बजट से पहले मांगे सुझाव

प्री बजट बैठक के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री ने युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों और प्रोफेशनल्स प्रतिभावान छात्रों के साथ चर्चा की और अहम सुझाव लिए. बैठक में युवाओं ने खेल और युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के सुझाव दिए. प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया. ओलंपिक और एशियाड के ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें, इसके सुझाव भी दिए गए, युवाओं के लिए इस हेल्थ को बढ़ावा देने के सुझाव दिए गए. मोटिवेशन प्रोग्राम को भी बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया गया. महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस से संबंधित सुझाव आए, साथ ही सुरक्षा से जुड़े सुझाव भी दिए गए.

पढ़ें- Exclusive: राजस्थान बजट 2020 को लेकर गहलोत सरकार को गुलाबचंद कटारिया का सुझाव, जानिए क्या कहा....

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के युवाओं में भरपूर प्रतिभा मौजूद है. वे अपनी योग्यता के दम पर राज्य के विकास में भागीदार बनें. सरकार उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित करेगी और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, प्रोफेशनल्स एवं विद्यार्थी राज्य के विकास की अहम कड़ी हैं. उनकी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित हो, इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान होना जरूरी है. इसी सोच के साथ हमने पिछले बजट में भी आपके सुझावों को स्थान दिया था. आगामी बजट भी आपकी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप बने, इसके लिए आपके सुझाव महत्वपूर्ण होंगे.

पढ़ें- बजट से आस: रिवरफ्रंट की 1 साल में केवल DPR, टेंडर स्वीकृति भी सरकार के पाले में

जानिए बैठक में युवाओं और महिलाओं के लिए दिए गए सुझाव

  • खनन कार्यों के लिए महिलाओं का अलग से कोटा होना चाहिए.
  • दो महिला अस्पताल के बाद तीसरा महिला अस्पताल खोला जाए.
  • दुष्कर्म पीड़िताओं को सरकारी नौकरियों में दी जाए छूट.
  • जैसे विधवा और परित्यक्ताओं को मिलती है छूट.
  • खेलों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाए.
  • ओलंपिक और एशियाड की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को दी जाए बेहतरीन सुविधाएं.
  • स्किल डेवलपमेंट पर हो सरकार का विशेष फोकस.
  • मेंटल हेल्थ का भी बैठक में दिया गया सुझाव.
  • महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस को बढ़ावा देने का भी आया सुझाव.
  • महिलाओं के लिए स्थापित किया जाए शिक्षा सहायता कोष.
  • महिलाओं के लिए जगह-जगह सामान्य सुविधा केंद्र बने.
  • महिलाओं के लिए 50 लाख से कम की स्टांप ड्यूटी फ्री की जाए.
  • इससे से ग्रामीण महिलाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
  • महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि बजट पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों, युवा साथियों को साथ लेकर एक सुझाव बैठक ली. जो की सकारात्मक हुई है और प्रदेश की उन्नति के लिए युवाओं ने उद्यमियों सुझाव दिए हैं और निश्चित तौर पर बजट में उनके सुझाव को शामिल किया जाएगा. वहीं मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मीटिंग में स्पोर्ट्स एंड यूथ से रिलेटेड मोटिवेशन के लिए अच्छे सुझाव आए हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बैठक में जो सुझाव आए हैं, वो बजट में दिखाई देंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्री बजट से पहले युवाओं और महिला संगठनों के साथ चर्चा कर साफ संकेत दिया है कि सरकार उनके सुझाव को अमल में लाएगी. विभिन्न संगठनों से आए सुझावों का बड़ा हिस्सा बजट में दिखाई देगा. सरकार अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के सुझाव भी बजट में शामिल करेगी.

पढ़ें- Exclusive: ईटीवी पर बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- अप्रैल में मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन, आने वाले बजट में अलवर को मिलेगी कई सौगातें

इस दौरान बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, शासन सचिव एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा, महिला, प्रोफेशनल्स एवं विद्यार्थी उपस्थित मौजूद रहे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 12 फरवरी को पेश करेंगे. जिस पर हर वर्ग की निगाहें टिकी हुई है. खासतौर पर प्रदेश का उद्योग व व्यापार जगत इस मंदी की मार में सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठा है. वहीं सीएम गहलोत भी अपने इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखना चाहते है. यहीं वजह है वे शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग सेक्टर्स के प्रतिनिधियों के साथ प्री बजट बैठकें आयोजित कर रहे है. इसके चलते सीएम गहलोत ने शुक्रवार को शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बजट से पहले संवाद किया. वहीं इन बैठकों में आने वाले सुझावों को वे अपने बजट में शामिल करेंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.

सीएम गहलोत ने बजट से पहले मांगे सुझाव

प्री बजट बैठक के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री ने युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों और प्रोफेशनल्स प्रतिभावान छात्रों के साथ चर्चा की और अहम सुझाव लिए. बैठक में युवाओं ने खेल और युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के सुझाव दिए. प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया. ओलंपिक और एशियाड के ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें, इसके सुझाव भी दिए गए, युवाओं के लिए इस हेल्थ को बढ़ावा देने के सुझाव दिए गए. मोटिवेशन प्रोग्राम को भी बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया गया. महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस से संबंधित सुझाव आए, साथ ही सुरक्षा से जुड़े सुझाव भी दिए गए.

पढ़ें- Exclusive: राजस्थान बजट 2020 को लेकर गहलोत सरकार को गुलाबचंद कटारिया का सुझाव, जानिए क्या कहा....

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के युवाओं में भरपूर प्रतिभा मौजूद है. वे अपनी योग्यता के दम पर राज्य के विकास में भागीदार बनें. सरकार उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित करेगी और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, प्रोफेशनल्स एवं विद्यार्थी राज्य के विकास की अहम कड़ी हैं. उनकी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित हो, इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान होना जरूरी है. इसी सोच के साथ हमने पिछले बजट में भी आपके सुझावों को स्थान दिया था. आगामी बजट भी आपकी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप बने, इसके लिए आपके सुझाव महत्वपूर्ण होंगे.

पढ़ें- बजट से आस: रिवरफ्रंट की 1 साल में केवल DPR, टेंडर स्वीकृति भी सरकार के पाले में

जानिए बैठक में युवाओं और महिलाओं के लिए दिए गए सुझाव

  • खनन कार्यों के लिए महिलाओं का अलग से कोटा होना चाहिए.
  • दो महिला अस्पताल के बाद तीसरा महिला अस्पताल खोला जाए.
  • दुष्कर्म पीड़िताओं को सरकारी नौकरियों में दी जाए छूट.
  • जैसे विधवा और परित्यक्ताओं को मिलती है छूट.
  • खेलों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाए.
  • ओलंपिक और एशियाड की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को दी जाए बेहतरीन सुविधाएं.
  • स्किल डेवलपमेंट पर हो सरकार का विशेष फोकस.
  • मेंटल हेल्थ का भी बैठक में दिया गया सुझाव.
  • महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस को बढ़ावा देने का भी आया सुझाव.
  • महिलाओं के लिए स्थापित किया जाए शिक्षा सहायता कोष.
  • महिलाओं के लिए जगह-जगह सामान्य सुविधा केंद्र बने.
  • महिलाओं के लिए 50 लाख से कम की स्टांप ड्यूटी फ्री की जाए.
  • इससे से ग्रामीण महिलाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
  • महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि बजट पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों, युवा साथियों को साथ लेकर एक सुझाव बैठक ली. जो की सकारात्मक हुई है और प्रदेश की उन्नति के लिए युवाओं ने उद्यमियों सुझाव दिए हैं और निश्चित तौर पर बजट में उनके सुझाव को शामिल किया जाएगा. वहीं मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मीटिंग में स्पोर्ट्स एंड यूथ से रिलेटेड मोटिवेशन के लिए अच्छे सुझाव आए हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि बैठक में जो सुझाव आए हैं, वो बजट में दिखाई देंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्री बजट से पहले युवाओं और महिला संगठनों के साथ चर्चा कर साफ संकेत दिया है कि सरकार उनके सुझाव को अमल में लाएगी. विभिन्न संगठनों से आए सुझावों का बड़ा हिस्सा बजट में दिखाई देगा. सरकार अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के सुझाव भी बजट में शामिल करेगी.

पढ़ें- Exclusive: ईटीवी पर बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- अप्रैल में मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन, आने वाले बजट में अलवर को मिलेगी कई सौगातें

इस दौरान बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, शासन सचिव एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा, महिला, प्रोफेशनल्स एवं विद्यार्थी उपस्थित मौजूद रहे.

Intro:

जयपुर

नोट:- फीड लाइव यू से बजट महिला के नाम से भेजी है
इसके दो अलग अलग पैकेज भी बनाये जा सकते है

युवाओं और महिलाओं की उम्मीदों को करेंगे पूरा - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, प्रोफेशनल्स एवं विद्यार्थी राज्य के विकास की अहम कड़ी हैं। उनकी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित हो, इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान होना जरूरी है। इसी सोच के साथ हमने पिछले बजट में भी आपके सुझावों को स्थान दिया था। आगामी बजट भी आपकी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप बने, इसके लिए आपके सुझाव महत्वपूर्ण होंगे।

गहलोत शुक्रवार को शासन सचिवालय के काॅन्फ्रेंस हाॅल में युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं में भरपूर प्रतिभा मौजूद है। वे अपनी योग्यता के दम पर राज्य के विकास में भागीदार बनें। सरकार उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित करेगी और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएगी।
बैठक में खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों तथा मेधावी विद्यार्थियों ने पहली बार राज्य खेलों के आयोजन तथा नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में खेलों के प्रति बच्चों एवं युवाओं का रूझान बढे़गा।
महिला सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की महिला प्रोफेशनल्स ने मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने ‘आई एम शक्ति‘ योजना के तहत महिला सशक्तीकरण के लिए एक हजार करोड़ रुपए का फण्ड उपलब्ध करवाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बैठक में शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, खेल सहित अन्य विषयों पर युवाओं एवं महिलाओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सामाजिक कार्यकर्ता गौरव शर्मा ने कहा कि जो प्री बजट मीटिंग हुई है वो बड़ी ही पॉजिटिव हुई है। लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत हैं और सबसे बड़ा राज्य राजस्थान में जहां करोड़ों युवा मानव संसाधन के रूप में काम करते हैं तो मैं नहीं सोचता कि वहां बेरोजगारी होनी चाहिए प्री बजट मीटिंग में वर्तमान में भर्तियों को लेकर कुछ पॉजिटिव देखने को मिला है लेकिन अभी तक सरकार से आग्रह है कि और भी भर्तियों की आवश्यकता है जो सबसे इंपॉर्टेंट बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिला है अगर सरकार युवाओं को बेरोजगार भत्ता देगी तो कथनी और करनी में सरकार का बात नजर आएगी इस बात को सरकार भी जानती है और राजस्थान का युवा भी जानता है राजस्थान सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए ताकि शुरुआत में जो मानसिक डिप्रेशन प्रेजेंट होता है यूथ के पर वह खत्म हो और उसे युवा बाहर निकल सके
[महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि बजट पूर्व मुख्यमंत्री जी ने सभी सामाजिक संगठनों व महिला संगठनों को व युवा साथियों को साथ लेकर एक सुझाव बैठक लिए वह सकारात्मक हुई है और प्रदेश की उन्नति के लिए युवाओं ने उद्यमियों सुझाव दिए हैं और निश्चित तौर पर बजट में उनके सुझाव को शामिल किया जाएगा जिस तरीके से महिला सशक्तिकरण की बात की गई है महिला को बढ़ावा देने के लिए बात की सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए आई एम शक्ति इंदिरा महिला शक्ति जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जी ने पिछले बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए बात कही थी उनको आने वाले वर्षों में महिलाओं को मजबूत होने का मौका मिलेगा उनकी नीतियों को आगे बढ़ावा देने के लिए कई सकारात्मक सुझाव दिए हैं निश्चित तौर पर उन सभी को आने वाले बजट में शामिल किया जाएगा..
मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मीटिंग में स्पोर्ट्स एंड यूथ से रिलेटेड मोटिवेशन अच्छे सुझाव आए हैं और मुझे लगता है कि इस मीटिंग का आने वाले बजट में बहुत बड़ा है हम उत्साह देखने को मिलेगा स्पोर्ट से रिलेटेड काफी सुझाव आए हैं खिलाड़ियों के लिए राशि बढ़ाने के लिए बढ़ानी चाहिए खिलाड़ियों को जो ओलंपिक एशियाड की ट्रेनिंग कर रहे हैं उन लोगों को खेलों की सामग्री की सुविधा होनी चाहिए और तुरंत प्रभाव से मिलने चाहिए क्योंकि जो खेलने के सामान आते हैं वह काफी महंगे आते हैं और उनकी कोई उम्र नहीं होती वहीं दिन में भी टूट सकते हैं और 1 साल भी चल सकते हैं युवाओं को ज्यादातर भाइयों और बहनों के लिए स्किल डेवलपमेंट के सुझाव आए, मोटिवेशन प्रोग्राम के लिए सुझाव आए बहनों की सुरक्षा के लिए सुझाव आए उनकी कैमरा और सुरक्षा जैसी कई सुझाव आए बहुत बड़े अच्छे सजावट
सामाजिक कार्यकर्ता निशा सिद्धू ने कहा मुख्यमंत्री दुवारा बजट से सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात करना एक अच्छी पहल है , महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म जैसे घटाओं में उनके उत्थान की बात हो , पुनर्भरण पर काम करने की जरूरत है , हमने अपनी तरफ से सुझाव दे दिए है , उम्मीद है सरकार इस बजट में महिलाओं को लेकर कुछ सकारात्मक घोषणाएं करेंगे ।

बाइट- गौरव शर्मा,
बाइट- ममता भूपेश महिला एवं बाल विकास मंत्री
बाइट- रितु अग्रवाल
बाइट- अंबिका मिश्रा
बाइट- अंजना जैन
बाइट- निशा सिद्धू
बाइट- अशोक चांदना

बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, शासन सचिव एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा, महिला, प्रोफेशनल्स एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।Body:VoConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.