ETV Bharat / city

मैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत - Rajya Sabha elections

राजस्थान में पल-पल बदलते समीकरण के बीच राजनीतिक पारा हाई होता जा रहा है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. गहलोत ने विधायकों के खरीद-फरोख्त पर कहा कि इसके खिलाफ SOG में महेश जोशी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, जिसकी जांच जारी है.

राजस्थान न्यूज, Rajasthan News, सचिन पायलट
सचिन पायलट, डिप्टी सीएम
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 4:05 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा भी पुरजोर विरोध करती नजर आईं. हालांकि, गहलोत और पायलट ने कहा कि राजस्थान में फांसीवादी ताकतों को सफल नहीं होने देंगे. हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे.

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

फुलप्रूफ कानून तो खुद की नैतिकता है, जो BJP के पास नहीं हैः गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों के खरीद-फरोख्त पर कहा कि मैं प्रदेश का सीएम हूं और मेरे पास विधायकों की खरीद फरोख्त की जानकारी है, इसकी रिपोर्ट SOG को दे दी गई है. गहलोत ने कहा कि ये रिपोर्ट महेश जोशी के द्वारा SOG में दर्ज करवाई गई है.

यह भी पढ़ेंः हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर प्रशासन अलर्ट, दिल्ली से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही SOG और पुलिस

वहीं, दल बदल कानून के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून और अमेंडमेंट पहले भी बने, लेकिन उनका कोई ना कोई रास्ता निकल जाता है. फुलप्रूफ कानून तो खुद की नैतिकता ही होती है और नैतिकता उनमें है नहीं. उधर, मुख्यमंत्री ने बसपा के सवाल पर कहा कि बसपा वालों को किसी ने लालच नहीं दिया है, बल्कि पूरी पार्टी मर्ज हुई है, जो संविधान के अनुसार है.

सचिन पायलट, डिप्टी सीएम

फासीवादी ताकतों को सफल नहीं होने देंगेः पायलट

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव 2 महीने पहले हो सकते थे, लेकिन बीजेपी के तरफ से नहीं कराए गए. पायलट ने कहा कि हम दावा करते हैं कि एक भी वोट राज्यसभा चुनाव में इधर से उधर नहीं जाएंगे. कांग्रेस के उम्मीदवार वेणुगोपाल और नीरज डांगी दोनों ही जीतेंगे, किसी को इसका भ्रम नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः सियासी ड्रामाः हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे के बीच विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रही कांग्रेस, जानें क्या है वजह

पायलट ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायक और दो माकपा के विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं. मोदी सरकार को कोरना की चिंता नहीं और ना किसी के जान की परवाह है उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान सियासी घटनाक्रम LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता, जानें किसने क्या कहा

पायलट ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना से लड़ने और अपने लोगों को बचाने में लगी है, वहीं मोदी सरकार राज्य की सरकारों को अस्थिर करने में लगी है. हम फासीवादी ताकतों को राजस्थान में पनपने नहीं देंगे. पायलट ने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने SOG में भी शिकायत दे दी, जिसकी जांच की जा रही है.

रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

संख्या बल एक की, फिर दूसरा उम्मीदवार क्यों उताराः सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से चौथा उम्मीदवार खड़ा करके षड़यंत्र किया जा रहा है. मैं जेपी नड्डा और अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि जब बीजेपी के पास एक उम्मीदवार को जीताने का संख्या बल है तो फिर दूसरा उम्मीदवार क्यों मैदान में उतारा, इस बात से साफ जाहिर हो रहा कि भाजपा, विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रही थी.

वहीं, सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस षड़यंत्र पर आगे आकर जवाब देना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की ये पूरानी रीति रही है इससे पहले भी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में ये कारनामा कर चुकें हैं, इसको जनता देख रही है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा भी पुरजोर विरोध करती नजर आईं. हालांकि, गहलोत और पायलट ने कहा कि राजस्थान में फांसीवादी ताकतों को सफल नहीं होने देंगे. हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे.

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

फुलप्रूफ कानून तो खुद की नैतिकता है, जो BJP के पास नहीं हैः गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों के खरीद-फरोख्त पर कहा कि मैं प्रदेश का सीएम हूं और मेरे पास विधायकों की खरीद फरोख्त की जानकारी है, इसकी रिपोर्ट SOG को दे दी गई है. गहलोत ने कहा कि ये रिपोर्ट महेश जोशी के द्वारा SOG में दर्ज करवाई गई है.

यह भी पढ़ेंः हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर प्रशासन अलर्ट, दिल्ली से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही SOG और पुलिस

वहीं, दल बदल कानून के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून और अमेंडमेंट पहले भी बने, लेकिन उनका कोई ना कोई रास्ता निकल जाता है. फुलप्रूफ कानून तो खुद की नैतिकता ही होती है और नैतिकता उनमें है नहीं. उधर, मुख्यमंत्री ने बसपा के सवाल पर कहा कि बसपा वालों को किसी ने लालच नहीं दिया है, बल्कि पूरी पार्टी मर्ज हुई है, जो संविधान के अनुसार है.

सचिन पायलट, डिप्टी सीएम

फासीवादी ताकतों को सफल नहीं होने देंगेः पायलट

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव 2 महीने पहले हो सकते थे, लेकिन बीजेपी के तरफ से नहीं कराए गए. पायलट ने कहा कि हम दावा करते हैं कि एक भी वोट राज्यसभा चुनाव में इधर से उधर नहीं जाएंगे. कांग्रेस के उम्मीदवार वेणुगोपाल और नीरज डांगी दोनों ही जीतेंगे, किसी को इसका भ्रम नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः सियासी ड्रामाः हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे के बीच विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर रही कांग्रेस, जानें क्या है वजह

पायलट ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायक और दो माकपा के विधायक भी हमें समर्थन दे रहे हैं. मोदी सरकार को कोरना की चिंता नहीं और ना किसी के जान की परवाह है उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान सियासी घटनाक्रम LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता, जानें किसने क्या कहा

पायलट ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना से लड़ने और अपने लोगों को बचाने में लगी है, वहीं मोदी सरकार राज्य की सरकारों को अस्थिर करने में लगी है. हम फासीवादी ताकतों को राजस्थान में पनपने नहीं देंगे. पायलट ने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने SOG में भी शिकायत दे दी, जिसकी जांच की जा रही है.

रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

संख्या बल एक की, फिर दूसरा उम्मीदवार क्यों उताराः सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से चौथा उम्मीदवार खड़ा करके षड़यंत्र किया जा रहा है. मैं जेपी नड्डा और अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि जब बीजेपी के पास एक उम्मीदवार को जीताने का संख्या बल है तो फिर दूसरा उम्मीदवार क्यों मैदान में उतारा, इस बात से साफ जाहिर हो रहा कि भाजपा, विधायकों की खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रही थी.

वहीं, सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस षड़यंत्र पर आगे आकर जवाब देना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की ये पूरानी रीति रही है इससे पहले भी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में ये कारनामा कर चुकें हैं, इसको जनता देख रही है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.