ETV Bharat / city

कोरोना से निपटेंगेः जयपुर जेल में महिला कैदी बना रहीं कपड़े का मास्क - जयपुर सेंट्रल जेल

जयपुर सेंट्रल जेल में महिला कारागार में बंद महिला बंदियों की ओर से कपड़े के मास्क बनाए जा रहे हैं. महिला बंदियों द्वारा बनाए गए कपड़े के मास्क जेल कर्मियों व कैदियों को वितरित किए जा रहे हैं.

jaipur news, rajasthan news, corona virus, jaipur women jail, masks are made in jail
जयपुर महिला जेल में बंदी बना रहे कपड़े के मास्क
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:00 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए जयपुर सेंट्रल जेल में महिला कारागार में बंद महिला बंदियों की ओर से कपड़े के मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. महिला बंदियों द्वारा एक निश्चित पैमाने पर जेल में उपलब्ध कपड़े के मास्क बनाए जा रहे हैं.

जयपुर महिला जेल में बंदी बना रहे कपड़े के मास्क

बता दें कि बंदियों द्वारा बनाए गए कपड़े के मास्क जेल कर्मियों और कैदियों को वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की तमाम महिला जेल में बंद महिला बंदियों से कपड़े के मास्क बनवाए जाने पर भी जेल प्रशासन और आला अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है.

डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि जयपुर महिला जेल में बंद कैदियों की ओर से कपड़े का मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. जेल में जो कपड़ा उपलब्ध है उसकी जांच करवाई गई है और वह कपड़ा मास्क बनाने के लिए तमाम पैमानों पर खरा पाया गया है. एक मास्क की जो निर्धारित चौड़ाई और मोटाई होनी चाहिए उसके आधार पर ही सिंगल और डबल लेयर के मास्क तैयार किए जा रहे हैं.

पढ़ें- Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

महिला बंदियों द्वारा तैयार किए गए कपड़े के मास्क जेल कर्मियों, कैदियों, पेशी पर ले जाने वाले कैदियों और जेल कर्मियों को वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कपड़े के यह मास्क आमजन को भी उपलब्ध हो सकें इसके बारे में भी आला अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश के तमाम जेलों में बंद कैदियों को कपड़े के मास्क वितरित किए जाएंगे.

जयपुर. कोरोना वायरस से निपटने के लिए जयपुर सेंट्रल जेल में महिला कारागार में बंद महिला बंदियों की ओर से कपड़े के मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. महिला बंदियों द्वारा एक निश्चित पैमाने पर जेल में उपलब्ध कपड़े के मास्क बनाए जा रहे हैं.

जयपुर महिला जेल में बंदी बना रहे कपड़े के मास्क

बता दें कि बंदियों द्वारा बनाए गए कपड़े के मास्क जेल कर्मियों और कैदियों को वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की तमाम महिला जेल में बंद महिला बंदियों से कपड़े के मास्क बनवाए जाने पर भी जेल प्रशासन और आला अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है.

डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि जयपुर महिला जेल में बंद कैदियों की ओर से कपड़े का मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. जेल में जो कपड़ा उपलब्ध है उसकी जांच करवाई गई है और वह कपड़ा मास्क बनाने के लिए तमाम पैमानों पर खरा पाया गया है. एक मास्क की जो निर्धारित चौड़ाई और मोटाई होनी चाहिए उसके आधार पर ही सिंगल और डबल लेयर के मास्क तैयार किए जा रहे हैं.

पढ़ें- Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

महिला बंदियों द्वारा तैयार किए गए कपड़े के मास्क जेल कर्मियों, कैदियों, पेशी पर ले जाने वाले कैदियों और जेल कर्मियों को वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कपड़े के यह मास्क आमजन को भी उपलब्ध हो सकें इसके बारे में भी आला अधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश के तमाम जेलों में बंद कैदियों को कपड़े के मास्क वितरित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.