जयपुर. जयपुर के अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल (Cleanliness drive in ESI Hospital Jaipur) में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया. जहां अस्पताल में इस पखवाड़े के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी हेल्थ टॉक्स और बायोमेडिकल वेस्ट से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी.
शनिवार यानी 7 मई 2022 को अजमेर रोड स्थित ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में वृक्षारोपण कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने स्वच्छता अपनाते हुए कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है, इस बात का उल्लेख करते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की भी अपील की.
देखें-आजादी का अमृत महोत्सव: सीआईएसएफ बैंड ने देशभक्ति धुनों से किया रोमांचित
इस मौके पर ईएसआई हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ अखिलेश जैन ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हेल्थ टॉक्स, बॉयोमेडिकल वेस्ट ट्रेनिंग, स्वच्छता पर व्याख्यान इत्यादि शामिल हैं. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना और इससे जोड़ना है. कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अल्का पाल, क्षेत्रीय निदेशक अशोक रावत, उपाधीक्षक डॉ आर पी मीणा, ओ एस डी डॉ सुरेंद्र पाल तोमर सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, स्टाफ और मरीजों के परिजन उपस्थित रहे.