जयपुर. शहर के जवाहर नगर स्थित कच्ची बस्ती टीला नंबर दो और टीला नंबर 6 में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से पानी भर गया. इस पानी में 50 परिवार फंस गए, जिन्हें सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सिविल डिफेंस ने करीब ढाई सौ लोगों को आदर्श नगर के सरकारी स्कूल में सुरक्षित पहुंचाया और जिला प्रशासन की ओर से उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है.
तेज बारिश के कारण इलाके में कमर तक पानी भर गया. इसकी सूचना जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम में दी गई और यहां से सिविल डिफेंस की दो टीमें मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर मनीष कुमार भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. सिविल डिफेंस ने लोगों रस्सियों के सहारे बाहर निकाला. सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने छोटे बच्चों को कंधे पर बैठाकर बाहर निकाला. कुछ लोग अपना घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए, उन लोगों से सिविल डिफेंस की टीम ने समझाइश की इसके बाद वे घर छोड़ने के लिए तैयार हुए. मस्जिदों में लगे माइक के जरिए लोगों को बाहर आने की अपील भी की गई.
पढ़ें: प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए
पानी भरने के कारण कुछ मकानों के गिरने का भी अंदेशा था. सिविल डिफेंस की टीम ने रात 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स इलाके से पानी निकालने में जुट गए. सिविल डिफेंस के वॉलिंटियरों ने मड पंप लगाकर पानी बाहर निकाला. बुधवार शाम तक सिविल डिफेंस की टीम मौके पर जुटी रही और पानी निकालने का काम जारी रहा. फिलहाल सभी परिवार सरकारी स्कूल में सुरक्षित हैं और इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है.