ETV Bharat / city

BTP के कांग्रेस से समर्थन वापस लेने के सवाल पर मुख्य सचेतक बोले- ये केवल अपुष्ट खबरें हैं...

प्रदेश में 43 नगर पालिकाओं और 7 नगर परिषद के चुनाव के बाद बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है. निकाय चुनाव के परिणामों को लेकर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जनता ने बीजेपी की अनर्गल बातों का निकाय चुनाव में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों की सेवा की है. उसी आधार पर लोगों ने कांग्रेस को जिताया है, वोट दिए हैं.

municipal election, जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी
प्रदेश में हुए चुनाव में बीजेपी को जनता ने दिया करारा जवाब
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हुए 43 नगर पालिकाओं और 7 नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. महज 4 में बीजेपी को बहुमत मिला, जबकि कांग्रेस को 15 निकायों में कामयाबी मिली है. निकाय चुनाव के परिणामों पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जनता ने बीजेपी की अनर्गल बातों का निकाय चुनाव में जवाब दिया है.

प्रदेश में हुए चुनाव में बीजेपी को जनता ने दिया करारा जवाब

रविवार को आए 50 नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंकाया है. 2009 के बाद 2015 में कांग्रेस को नगरीय निकायों में बड़ा बहुमत मिला है. हालांकि 31 निकायों में निर्दलीय बोर्ड बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. जबकि 15 निकायों में कांग्रेस बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी. इन परिणामों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव और जिला परिषद के परिणाम आने के बाद जिस तरह की बातें बीजेपी ने की थी, प्रदेश की जनता ने उसका जवाब दिया. अनर्गल बातें कर भ्रम फैलाने की जो स्थिति है, उस मार्ग पर जो पार्टी चलेगी जनता उसे ऐसे ही जवाब देती रहेगी. पूरे प्रदेश में कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों की सेवा की है. उसी आधार पर कांग्रेस को जिताया है, वोट दिए हैं. उन्होंने इसे जनता की सेवा की और सीएम अशोक गहलोत के कार्यों की जीत बताया. वहीं बीटीपी के विधायकों की ओर से कांग्रेस से संबद्धता खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई पुष्टि नहीं है, सारी बातें स्पष्ट होने के बाद ही कोई बात कहना उचित होगा.

पढ़ें- राजस्थान BJP प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- 99 प्रतिशत किसान मोदी सरकार के साथ, विपक्ष के बरगलाने पर कुछ कर रहे आंदोलन

बता दें कि डूंगरपुर जिले में जिला परिषद में कुल 27 में से 13 बीटीपी समर्थित प्रत्याशी जीते, पंचायत समितियों की कुल 198 में से 96 सदस्य बीटीपी के बने. इनमें से चार में बीटीपी समर्थित निर्दलीय को स्पष्ट बहुमत मिला और शेष में भी निर्णायक स्थिति में थे, लेकिन जिला प्रमुख चुनाव से ठीक पहले बीजेपी कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया. नतीजन भाजपा समर्थित प्रमुख और कांग्रेस समर्थित उप प्रमुख बन गए. दोनों दलों की मिलीभगत के बाद बीटीपी और कांग्रेस पार्टी के बीच खाई बनती दिख रही है.

जयपुर. प्रदेश में हुए 43 नगर पालिकाओं और 7 नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. महज 4 में बीजेपी को बहुमत मिला, जबकि कांग्रेस को 15 निकायों में कामयाबी मिली है. निकाय चुनाव के परिणामों पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जनता ने बीजेपी की अनर्गल बातों का निकाय चुनाव में जवाब दिया है.

प्रदेश में हुए चुनाव में बीजेपी को जनता ने दिया करारा जवाब

रविवार को आए 50 नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंकाया है. 2009 के बाद 2015 में कांग्रेस को नगरीय निकायों में बड़ा बहुमत मिला है. हालांकि 31 निकायों में निर्दलीय बोर्ड बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. जबकि 15 निकायों में कांग्रेस बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी. इन परिणामों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव और जिला परिषद के परिणाम आने के बाद जिस तरह की बातें बीजेपी ने की थी, प्रदेश की जनता ने उसका जवाब दिया. अनर्गल बातें कर भ्रम फैलाने की जो स्थिति है, उस मार्ग पर जो पार्टी चलेगी जनता उसे ऐसे ही जवाब देती रहेगी. पूरे प्रदेश में कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों की सेवा की है. उसी आधार पर कांग्रेस को जिताया है, वोट दिए हैं. उन्होंने इसे जनता की सेवा की और सीएम अशोक गहलोत के कार्यों की जीत बताया. वहीं बीटीपी के विधायकों की ओर से कांग्रेस से संबद्धता खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई पुष्टि नहीं है, सारी बातें स्पष्ट होने के बाद ही कोई बात कहना उचित होगा.

पढ़ें- राजस्थान BJP प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- 99 प्रतिशत किसान मोदी सरकार के साथ, विपक्ष के बरगलाने पर कुछ कर रहे आंदोलन

बता दें कि डूंगरपुर जिले में जिला परिषद में कुल 27 में से 13 बीटीपी समर्थित प्रत्याशी जीते, पंचायत समितियों की कुल 198 में से 96 सदस्य बीटीपी के बने. इनमें से चार में बीटीपी समर्थित निर्दलीय को स्पष्ट बहुमत मिला और शेष में भी निर्णायक स्थिति में थे, लेकिन जिला प्रमुख चुनाव से ठीक पहले बीजेपी कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया. नतीजन भाजपा समर्थित प्रमुख और कांग्रेस समर्थित उप प्रमुख बन गए. दोनों दलों की मिलीभगत के बाद बीटीपी और कांग्रेस पार्टी के बीच खाई बनती दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.