ETV Bharat / city

जयपुर : ब्रह्मपुरी थाने के सामने सिटी बस ने बाइक को मारी टक्कर...एक की मौत, दो गंभीर घायल - Jaipur Brahmapuri police station bike collision

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने के बिल्कुल सामने दुर्घटना हुई है. हादसे में गलता गेट के कसाई की मोरी के रहने वाले युवक की मौत हुई है. अमान होटल के पास रहने वाले दो युवक गंभीर घायल हुए हैं.

जयपुर परकोटा सड़क हादसा,  जयपुर ब्रह्मपुरी थाना बस बाइक टक्कर,  Jaipur Brahmapuri Road Accident,  One killed in Jaipur road accident,  Jaipur Parkota road accident
जयपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:48 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सिटी बस और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने के बिल्कुल सामने दुर्घटना हुई है. हादसे में गलता गेट के कसाई की मोरी के रहने वाले युवक की मौत हुई है. अमान होटल के पास रहने वाले दो युवक गंभीर घायल हुए हैं.जानकारी के मुताबिक सिटी बस ब्रह्मपुरी थाने के सामने से गुजर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे. बस ने थाने के सामने कट पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक उछलकर दूर जा गिरे और तेज धमाके की आवाज सुनकर थाने के पुलिसकर्मी बाहर निकल कर आए और तुरंत घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- जयपुर में प्रेम-प्रसंग में चचेरे भाई ने पहले बहन फिर खुद को मारी गोली

अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दी. वहीं मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया. मौके से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बस को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारु किया गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सिटी बस और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने के बिल्कुल सामने दुर्घटना हुई है. हादसे में गलता गेट के कसाई की मोरी के रहने वाले युवक की मौत हुई है. अमान होटल के पास रहने वाले दो युवक गंभीर घायल हुए हैं.जानकारी के मुताबिक सिटी बस ब्रह्मपुरी थाने के सामने से गुजर रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे. बस ने थाने के सामने कट पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक उछलकर दूर जा गिरे और तेज धमाके की आवाज सुनकर थाने के पुलिसकर्मी बाहर निकल कर आए और तुरंत घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- जयपुर में प्रेम-प्रसंग में चचेरे भाई ने पहले बहन फिर खुद को मारी गोली

अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दी. वहीं मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया. मौके से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बस को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारु किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.