जयपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देशों पर देशभर में सीआईएसएफ और पैरामिलिट्री फोर्सेस की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय सरकार के दिशा-निर्देशों पर वन महोत्सव के तहत सीआईएसएफ की ओर से आमेर कुंडा स्थित आठवीं बटालियन परिसर में पौधारोपण किया गया.
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सीआईएसएफ सीनियर कमांडेंट नेल्लूर पैरामल्लू ने भी पौधारोपण किया. बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया.
पढ़ेंः चूरू जिला कारागृह में मिला मोबाइल फोन, मामला दर्ज
वन महोत्सव अभियान के तहत बटालियन कैंपस में लगभग 1000 से भी अधिक गुणकारी, छायादार और फलदार पौधे लगाए गए. इसके साथ ही कमांडेंट ने पर्यावरण के महत्व और संरक्षण को समझाते हुए कहा कि पेड़ हमें खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए छाया ही नहीं बल्कि हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है.
पेड़-पौधे मनुष्यों को लकड़ी उपलब्ध कराने के साथ-साथ मनुष्य प्राणियों को शुद्ध वातावरण और ऑक्सीजन भी देते हैं. कमांडेंट ने कहा कि प्रत्येक जवान को वृक्षारोपण करना चाहिए और दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. हर साल कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए जिससे प्रकृति और जंगलों को बचाया जा सके.
मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है. सीआईएसएफ की ओर से भी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करके एक अच्छी पहल की गई है.
सीआईएसफ के जवान इन पौधों को लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ले रहे हैं. जिससे पौधे अच्छे से पनप सकते हैं. वृक्षारोपण अभियान सफल होगा और प्रदेश में हरियाली आएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदेश को हरा-भरा बनाए और पौधों को बचाने की कोशिश करें. पेड़ पौधों से शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जो कि मानव जीवन के लिए लाभदायक है.