जयपुर. अजमेर रोड स्थित कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरापुरा में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एचपी बुधिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चों को कंबल बांटे गए. कंबल पाकर बच्चों के चेहरे खिले हुए नजर आए. एचपी बुधिया ने पास ही स्थित एक पार्क को भी गोद लिया है.
कमला देवी बुधिया सरकारी स्कूल में हर वर्ष की भांति इस बार भी भामाशाह एचपी बुधिया का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों और उनके परिजनों को कंबल बांटे गये. स्कूल के पास स्थित पार्क में पौधारोपण भी किया गया और 82 पौधे लगाए गए.
यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली डबलडेकर मालगाड़ी को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार
इस पार्क में स्कूल के बच्चों के लिए खेल-कुद का इंतदजाम और पास की कॉलोनी के लोग भी यहां घूम सकें. इस अवसर पर बच्चों ने समूह ज्ञान और काव्य पाठ का भी आयोजन किया. इस कड़ाके की ठंड में बच्चें कंबल पाकर काफी खुश नजर आए. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इन गरीब बच्चों के घर कंबल नहीं थे.
बच्चों और परिजनों को ठंड का सामना करना पड़ रहा था. ट्रस्ट की ओर से 250 कंबल बांटे गए है. कार्यक्रम में मेरिट में आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से बच्चों को खेलने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उनके खेलने के लिए कोई भी मैदान उपलब्ध नहीं था. अब ट्रस्ट पार्क को बच्चों के खेलने के लिए विकसित किया जाएगा. यह बच्चों के लिए खुशी की बात है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों को मोमेंटो भी दिया गया.