जयपुर. पाली में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर और अधीक्षक पाली को पत्र लिखा है. दरअसल पाली जिले के सदावास गांव में शादी समारोह के दौरान 26 वर्षीय युवक द्वारा 4 साल की मासूम को अगवा कर दुष्कर्म करने की घटना को बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने गंभीरता से लिया है.
बेनीवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति, पाली को तुरंत बालिका के निवास पर भेजकर घटना की पूर्ण जानकारी एकत्रित करने निर्देश दिए हैं. चिकित्सा विभाग को बालिका का मेडिकल कराने, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित चिकित्सा का उपचार और अन्य चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. संगीता बेनीवाल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की पूर्ण जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर तथ्यात्मक रिपोर्ट 7 दिन में आयोग कार्यालय में देने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर और अधीक्षक पाली को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें- दहेज लोभियों की डिमांड के आगे हारे पिता ने हरियाणा से अलवर आकर अपनी बहन के घर की खुदकुशी
आयोग की अध्यक्ष ने फोन पर पुलिस अधीक्षक पाली को आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर प्रकरण की त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिख कर प्रतिकर राशि परिजनों को समय से उपलब्ध कराने के लिए कहा है.