ETV Bharat / city

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला: मुख्य सचेतक जोशी बोले- एजेंसी के जरिए हो दूध का दूध और पानी का पानी - Rajya Sabha Election 2020

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जल्द ही ACB और SOG में अपना बयान दर्ज करवाएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जांच एजेंसी के जरिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

horse trading in rajasthan, Rajya Sabha Election 2020
मुख्य सचेतक महेश जोशी से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर बीते 6 दिनों से बाड़ेबंदी का गढ़ बनी हुई है. चाहे कांग्रेस के विधायक हो या फिर निर्दलीय विधायक सभी को जयपुर के एक फाइव स्टार रिसोर्ट में रुकवाया गया है. उधर, जिन खरीद-फरोख्त के आरोप राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लगाए, उसे लेकर वो एक-दो दिन में अपना बयान भी एसओजी और एसीबी में दर्ज करवाएंगे.

मुख्य सचेतक महेश जोशी से खास बातचीत

साथ ही अपने पास मौजूद साक्ष्य भी एसीबी और एसओजी को देंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए जोशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जांच एजेंसी के जरिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. वहीं, जोशी ने कहा कि यह मामला केवल 19 जून तक का नहीं बल्कि 19 जून के बाद भी इस मामले को गंभीरता के साथ फॉलो किया जाएगा.

पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या केवल राज्यसभा चुनाव के लिए ही खरीद-फरोख्त की बात सामने आई है या फिर यह सरकार को अस्थिर करने का प्रयास था. इस पर महेश जोशी ने कहा की हर बात जल्द ही एजेंसियों के जरिए सामने आ जाएगी.

रिसोर्ट में लुत्फ उठा रहे विधायक

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से रिसोर्ट में की गई विधायकों की बाड़ेबंदी में उनके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. रिसोर्ट में तमाम विधायकों का रोजाना एक-दो घंटे का सेमिनार रखा जाता है. साथ ही रिसोर्ट में विधायक क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल खेल कर अपना एंटरटेनमेंट करे रहे हैं.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: अब भाजपा खुद क्यों कर रही है अपने विधायकों की बाड़ेबंदी: महेश जोशी

बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस पर बोला हमला

राजस्थान में 3 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, उनकी सरकार ही हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर बीते 6 दिनों से बाड़ेबंदी का गढ़ बनी हुई है. चाहे कांग्रेस के विधायक हो या फिर निर्दलीय विधायक सभी को जयपुर के एक फाइव स्टार रिसोर्ट में रुकवाया गया है. उधर, जिन खरीद-फरोख्त के आरोप राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लगाए, उसे लेकर वो एक-दो दिन में अपना बयान भी एसओजी और एसीबी में दर्ज करवाएंगे.

मुख्य सचेतक महेश जोशी से खास बातचीत

साथ ही अपने पास मौजूद साक्ष्य भी एसीबी और एसओजी को देंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए जोशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि जांच एजेंसी के जरिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. वहीं, जोशी ने कहा कि यह मामला केवल 19 जून तक का नहीं बल्कि 19 जून के बाद भी इस मामले को गंभीरता के साथ फॉलो किया जाएगा.

पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या केवल राज्यसभा चुनाव के लिए ही खरीद-फरोख्त की बात सामने आई है या फिर यह सरकार को अस्थिर करने का प्रयास था. इस पर महेश जोशी ने कहा की हर बात जल्द ही एजेंसियों के जरिए सामने आ जाएगी.

रिसोर्ट में लुत्फ उठा रहे विधायक

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से रिसोर्ट में की गई विधायकों की बाड़ेबंदी में उनके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. रिसोर्ट में तमाम विधायकों का रोजाना एक-दो घंटे का सेमिनार रखा जाता है. साथ ही रिसोर्ट में विधायक क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल खेल कर अपना एंटरटेनमेंट करे रहे हैं.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: अब भाजपा खुद क्यों कर रही है अपने विधायकों की बाड़ेबंदी: महेश जोशी

बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस पर बोला हमला

राजस्थान में 3 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, उनकी सरकार ही हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.