जयपुर. राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को पूछा भी नहीं जाता था, उनको उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया जाता था. हमारी सरकार ने आदेश निकाला है कि जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, उनका सम्मान कायम रहना चाहिए.
वहीं उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा के राजेंद्र राठौड़ यह चाहते हैं कि उद्घाटन उनसे ही कराया जाएगा, तो वह किसी गलत फहमी में नहीं रहें, उद्घाटन तो कांग्रेस पार्टी की सरकार के मंत्री ही करेंगे, हां लेकिन विपक्ष के जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी कायम रहेगा. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान भी बना रहेगा.
पढ़ें: प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में सरकारी राशि से निर्मित भवनों के शिलान्यास व उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने पर जमकर हंगामा हुआ था. इस बात को लेकर जहाजपुर के विधायक गोपीचंद धरने पर भी बैठे थे. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने राजकीय समारोह में विधायकों के प्रोटोकॉल को लेकर शासकीय वक्तव्य दिया था.
जिसमें उन्होंने कहा था कि इस तरह के राजकीय भवनों का शिलान्यास व उद्घाटन जनप्रतिनिधि करेंगे. अधिकारी ऐसे कार्यक्रमों में माला व साफा नहीं पहने और ना ही कोई घोषणा करेंगे. राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकारी भवनों के उद्धघाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों को बुलाने के विषय पर अपनी बात सदन में रखी थी.