ETV Bharat / city

खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये... - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान में भाजपा नेता कांग्रेस पर पंचायत व निकाय चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं. जिस पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने वाली भाजपा यह बताए कि उन्हें जब 4 ही निकायों में बहुमत मिला था, तो फिर वो 12 निकायों में कैसे सफल हो गए.

Mahesh Joshi statement, Chief Whip Mahesh Joshi
महेश जोशी ने दिया बीजेपी को जवाब
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 5:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान के निकाय चुनाव नतीजों के बाद भाजपा की ओर से लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को 34 निकायों में जीत मिली है, जबकि बहुमत उसे केवल 15 निकायों में मिला था. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इस बात का जवाब दिया है.

महेश जोशी ने दिया बीजेपी को जवाब

मंगलवार को महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी खरीद-फरोख्त या सत्ता के दुरुपयोग का काम नहीं करती, चाहे साल 2008 में उनकी सरकार रही हो या उससे पहले या अबकी बार. उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरीके के आरोप लगाकर खुद अपने ऊपर ही सवाल खड़े कर रही है.

पढ़ें- पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का तंज, 'मुंबई के मजाकिया कलाकार की तरह हैं अठावले'

उन्होंने कहा कि अगर खरीद-फरोख्त से ही निर्दलीय पार्टियों के साथ जुड़ते हैं तो फिर भाजपा यह बताए कि उनके 12 निकायों में बोर्ड कैसे बने. जबकि भाजपा को बहुमत चुनाव में केवल 4 जगह मिला था. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा दिए गए बयान को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि रामदास अठावले हंसी-ठिठोली बाजी कर रहे हैं. उनको राजस्थान के बारे में कुछ नहीं पता. बिना जानकारी के उन्होंने इस तरीके का बयान दिया है, जिसमें कोई गंभीरता नहीं है.

जयपुर. राजस्थान के निकाय चुनाव नतीजों के बाद भाजपा की ओर से लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को 34 निकायों में जीत मिली है, जबकि बहुमत उसे केवल 15 निकायों में मिला था. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इस बात का जवाब दिया है.

महेश जोशी ने दिया बीजेपी को जवाब

मंगलवार को महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी खरीद-फरोख्त या सत्ता के दुरुपयोग का काम नहीं करती, चाहे साल 2008 में उनकी सरकार रही हो या उससे पहले या अबकी बार. उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरीके के आरोप लगाकर खुद अपने ऊपर ही सवाल खड़े कर रही है.

पढ़ें- पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का तंज, 'मुंबई के मजाकिया कलाकार की तरह हैं अठावले'

उन्होंने कहा कि अगर खरीद-फरोख्त से ही निर्दलीय पार्टियों के साथ जुड़ते हैं तो फिर भाजपा यह बताए कि उनके 12 निकायों में बोर्ड कैसे बने. जबकि भाजपा को बहुमत चुनाव में केवल 4 जगह मिला था. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा दिए गए बयान को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि रामदास अठावले हंसी-ठिठोली बाजी कर रहे हैं. उनको राजस्थान के बारे में कुछ नहीं पता. बिना जानकारी के उन्होंने इस तरीके का बयान दिया है, जिसमें कोई गंभीरता नहीं है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.