जयपुर. राजस्थान के निकाय चुनाव नतीजों के बाद भाजपा की ओर से लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को 34 निकायों में जीत मिली है, जबकि बहुमत उसे केवल 15 निकायों में मिला था. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इस बात का जवाब दिया है.
मंगलवार को महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी खरीद-फरोख्त या सत्ता के दुरुपयोग का काम नहीं करती, चाहे साल 2008 में उनकी सरकार रही हो या उससे पहले या अबकी बार. उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरीके के आरोप लगाकर खुद अपने ऊपर ही सवाल खड़े कर रही है.
पढ़ें- पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का तंज, 'मुंबई के मजाकिया कलाकार की तरह हैं अठावले'
उन्होंने कहा कि अगर खरीद-फरोख्त से ही निर्दलीय पार्टियों के साथ जुड़ते हैं तो फिर भाजपा यह बताए कि उनके 12 निकायों में बोर्ड कैसे बने. जबकि भाजपा को बहुमत चुनाव में केवल 4 जगह मिला था. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा दिए गए बयान को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि रामदास अठावले हंसी-ठिठोली बाजी कर रहे हैं. उनको राजस्थान के बारे में कुछ नहीं पता. बिना जानकारी के उन्होंने इस तरीके का बयान दिया है, जिसमें कोई गंभीरता नहीं है.