ETV Bharat / city

मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे SMS अस्पताल, प्लाज्मा डोनर का बढ़ाया हौसला - महेश जोशी पहुंचे एसएमएस अस्पताल

राज्य सरकार द्वारा प्लाज्मा डोनेट को बढ़ावा देने के लिए लगातार अपील कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके. इस बीच प्लाज्मा डोनर का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाया है.

jaipur news, Chief whip Mahesh Joshi, plasma donor
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने प्लाज्मा डोनर का बढ़ाया हौसला
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 5:26 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार प्लाज्मा डोनेट को बढ़ावा देने की लगातार अपील कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अभी तक 150 से अधिक कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. मरीज अपना प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. हर दिन अस्पताल प्रशासन की ओर से ऐसे मरीजों से अपील की जा रही है, जो हाल ही में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं.

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती के मौके पर जनता के सामने कार्यकाल का लेखाजोखा पेश करेगी गहलोत सरकार

इसी के तहत प्लाज्मा डोनर का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगो का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने भी अपना प्लाज्मा डोनेट किया. हाल ही में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन स्वस्थ और कोरोना नेगेटिव होने के बाद भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और अपना प्लाज्मा डोनेट किया ताकि अन्य गंभीर संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके.

इस मौके पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अन्य प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया. इस मौके पर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन से जुड़ी जानकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी और बताया कि अब तक अस्पताल में डेढ़ सौ से अधिक लोग अपना अपना प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

इस मौके पर मुख्य सचेतक में ही जोशी ने भी अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा के साथ अस्पताल का दौरा भी किया और अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

जयपुर. राज्य सरकार प्लाज्मा डोनेट को बढ़ावा देने की लगातार अपील कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अभी तक 150 से अधिक कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. मरीज अपना प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. हर दिन अस्पताल प्रशासन की ओर से ऐसे मरीजों से अपील की जा रही है, जो हाल ही में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं.

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती के मौके पर जनता के सामने कार्यकाल का लेखाजोखा पेश करेगी गहलोत सरकार

इसी के तहत प्लाज्मा डोनर का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगो का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने भी अपना प्लाज्मा डोनेट किया. हाल ही में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन स्वस्थ और कोरोना नेगेटिव होने के बाद भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और अपना प्लाज्मा डोनेट किया ताकि अन्य गंभीर संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके.

इस मौके पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अन्य प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया. इस मौके पर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने प्लाज्मा डोनेशन से जुड़ी जानकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी और बताया कि अब तक अस्पताल में डेढ़ सौ से अधिक लोग अपना अपना प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

इस मौके पर मुख्य सचेतक में ही जोशी ने भी अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा के साथ अस्पताल का दौरा भी किया और अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.