ETV Bharat / city

कांग्रेस नेताओं के नाम पर वोट मांगती है BJP, पीएम मोदी खुद ऐसा करते हैं : महेश जोशी - राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी रविवार को मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशान साधा. जोशी ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को छोड़कर कांग्रेस नेताओं के नाम पर वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और नरसिम्हा राव के नाम पर वोट मांग रही है और यह तीनों ही कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.

मुख्य सचेतक महेश जोशी, Chief whip Mahesh Joshi, ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज, etv bhrat hindi news
महेश जोशी का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर. सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भारत और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बिना कांग्रेस के स्वतंत्र भारत या आजादी की लड़ाई की कल्पना भी नहीं की जा सकती. बीजेपी हो या कोई दूसरी पार्टी, उनकी राजनीति करने का आधार ही कांग्रेस है.

महेश जोशी का बीजेपी पर निशाना

दरअसल, महेश जोशी रविवार को पीसीसी में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने आए थे. उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा अखबारों में दिए गये पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के विज्ञापन को लेकर अपनी बात कही. जोशी ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं को छोड़कर कांग्रेस नेताओं के नाम पर वोट मांगती है.

महेश जोशी ने कहा कि आज बीजेपी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और नरसिम्हा राव के नाम पर वोट मांग रही है और यह तीनों ही कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस के नेताओं और इतिहास के बिना भारत की आजादी की लड़ाई की कल्पना भी नहीं की जा सकती. केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए महेश जोशी ने कहा कि जिस तरह से आज राजनीति हो रही है कोई भी अपनी उपलब्धि के नाम पर वोट नहीं मांग रहा.

पढ़ेंः आम जनता पर पड़ रही दोहरी मार...प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा : किरोड़ी लाल

नरेंद्र मोदी खुद अपनी उपलब्धि पर वोट नहीं मांग रहे हैं, वे कांग्रेस के नेताओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जोशी ने कहा कि मोदी ने वोटों का ध्रुवीकरण कर दिया है. आज जो भी भारत में है उसका आधार कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने 70 साल में जो कुछ किया है वह ताकत के रूप में आज उभरकर सामने आया है. एक जमाना था जब यहां पर कील तक नहीं बनती थी और आज ऐसी कोई चीज नहीं है जो हमारे देश में नही बन रही. महेश जोशी ने कहा कि तेलंगाना सरकार हो या कोई दूसरी सरकार, उसे कांग्रेस का उपयोग करना ही पड़ेगा.

पढ़ेंः बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी के मंत्री ने CM गहलोत को घेरा, कहा- सरकार VAT करे कम

महेश जोशी ने कहा कि पार्टियों को अपने नेताओं के नाम पर वोट मांगने चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं कर रही. बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर वोट मांगने चाहिए, लेकिन वे लोग इनका नाम योजनाओं में आगे करते हैं. जोशी ने कहा कि आज देश में जो भी उन्नति है वह कांग्रेस और उसके नेताओं की कारण है. आगे भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इसी तरह से समर्पण भाव से काम करते रहेंगे.

जयपुर. सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भारत और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बिना कांग्रेस के स्वतंत्र भारत या आजादी की लड़ाई की कल्पना भी नहीं की जा सकती. बीजेपी हो या कोई दूसरी पार्टी, उनकी राजनीति करने का आधार ही कांग्रेस है.

महेश जोशी का बीजेपी पर निशाना

दरअसल, महेश जोशी रविवार को पीसीसी में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने आए थे. उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा अखबारों में दिए गये पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के विज्ञापन को लेकर अपनी बात कही. जोशी ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं को छोड़कर कांग्रेस नेताओं के नाम पर वोट मांगती है.

महेश जोशी ने कहा कि आज बीजेपी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और नरसिम्हा राव के नाम पर वोट मांग रही है और यह तीनों ही कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिना कांग्रेस के नेताओं और इतिहास के बिना भारत की आजादी की लड़ाई की कल्पना भी नहीं की जा सकती. केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए महेश जोशी ने कहा कि जिस तरह से आज राजनीति हो रही है कोई भी अपनी उपलब्धि के नाम पर वोट नहीं मांग रहा.

पढ़ेंः आम जनता पर पड़ रही दोहरी मार...प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा : किरोड़ी लाल

नरेंद्र मोदी खुद अपनी उपलब्धि पर वोट नहीं मांग रहे हैं, वे कांग्रेस के नेताओं के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जोशी ने कहा कि मोदी ने वोटों का ध्रुवीकरण कर दिया है. आज जो भी भारत में है उसका आधार कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने 70 साल में जो कुछ किया है वह ताकत के रूप में आज उभरकर सामने आया है. एक जमाना था जब यहां पर कील तक नहीं बनती थी और आज ऐसी कोई चीज नहीं है जो हमारे देश में नही बन रही. महेश जोशी ने कहा कि तेलंगाना सरकार हो या कोई दूसरी सरकार, उसे कांग्रेस का उपयोग करना ही पड़ेगा.

पढ़ेंः बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी के मंत्री ने CM गहलोत को घेरा, कहा- सरकार VAT करे कम

महेश जोशी ने कहा कि पार्टियों को अपने नेताओं के नाम पर वोट मांगने चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं कर रही. बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर वोट मांगने चाहिए, लेकिन वे लोग इनका नाम योजनाओं में आगे करते हैं. जोशी ने कहा कि आज देश में जो भी उन्नति है वह कांग्रेस और उसके नेताओं की कारण है. आगे भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इसी तरह से समर्पण भाव से काम करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.