जयपुर. जम्मू एंड कश्मीर में हुई 9वीं राष्ट्रीय पंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ी शनिवार को जयपुर पहुंचे. इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 14 खिलाड़ियों ने स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए. वहीं राजस्थान को 2nd रनर अप ट्रॉफी का अवार्ड मिला.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. महेश जोशी के द्वारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रेरणा लेकर डॉ. महेश जोशी द्वारा ट्रॉफी को भी मास्क पहनाकर कोविड- 19 से बचाओ का संदेश जन-जन के लिए प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ें: जयपुर में 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
इस अवसर पर पंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर मांगीलाल गरासिया पूर्व खेल मन्त्री राजस्थान सरकार सेक्रेटरी विष्णु कुमार शर्मा और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव मोहम्मद जकरिया शेरम, कोषाध्यक्ष शोएब खान जयपुर नगर निगम हैरिटेज के उपमहापौर और जयपुर जिला संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इकराम ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री के संदेश को जन-जन में पहुंचाने का संकल्प लिया.