जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नो मास्क नो एंट्री और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अभिनव पहल शुरू की है. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने रविवार रात को कोरोना आंदोलन को लेकर जागरूकता के लिए स्टीकर लगाए और लोगों को मास्क के बांटे ताकि रात्रि के समय ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो. मुख्य सचेतक महेश जोशी मास्क बांटने और स्टीकर लगाने के लिए अकेले ही रविवार रात को निकले. जोशी ने गोविंद देव जी मंदिर के आसपास के घरों में जाकर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं के स्टीकर लगाए और दुकानदारों को मास्क भी बांटे. खुद महेश जोशी ने दुकानदारों के मास्क लगाएं और उन्हें कोरोना से बचने के उपाय बताए.
महेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर नो मास्क नो एंट्री और कोरोना के विरुद्ध एक जन आंदोलन चल रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि हम लोग चाहे स्टीकर लगाएं या मास्क बांटे, ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होनी चाहिए. यदि भीड़ के बीच मास्क बांटे जाते हैं तो कोरोना से बचने का हमारा उद्देश्य कहीं न कहीं प्रभावित जरूर होता है. जोशी ने कहा कि वे खुद अभी भरतपुर से लौट रहे थे, तो रात का समय था. उन्होंने सोचा यही समय है जब स्टीकर लगाया जाए और लोगों को मास्क बांटे जाएं. इसीलिए उन्होंने कुछ जगह पर स्टीकर लगाए हैं और दुकानदारों को मास्क बांटे. जोशी ने कहा कि यह स्टीकर सरकारी स्तर पर भी लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- हाथरस मामले पर सीएम गहलोत का Tweet, लिखा- रात में कर दिया अंतिम संस्कार...फिर किस हिंदू संस्कृति की बात करती है BJP?
उन्होंने कहा कि यदि हमें कोरोना से बचना है तो मास्क जरूरी रूप से लगाना होगा, हाथों को सैनिटाइज करना होगा, अनावश्यक भीड़ इकट्ठी करने से बचना होगा, हाथों को बार-बार धोना होगा क्योंकि अभी तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं बना है. जब तक वैक्सीन नहीं बनता तब तक मास्क ही वैक्सीन है. महेश जोशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के सभी लोगों से अपील की कि वे डब्ल्यूएचओ, केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस तरह से कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं, उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं, उसमें लोगों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है, अपने को बचाएं और अपनों को बचाएं.