ETV Bharat / city

चीफ काजी की लोगों से अपील, घरों पर रहकर करें नमाज अदा - Appeal to Muslim religious leaders

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच एक अगस्त को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना के खतरे को देखते हुए चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ईद की नमाज घरों पर ही अदा करने की अपील की है. उस्मानी ने कोरोना से लड़ाई को जरूरी बताया और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिया.

rajasthan news,  Eid ul Juha,  eid prayer,  corona virus,  When is eid ul juha
घर पर अदा करें ईद की नमाज
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:40 PM IST

जयपुर. प्रदेशभर में एक अगस्त को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा. ईद उल जुहा के मौके पर ईद की विशेष नमाज भी दरगाह, ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाती है लेकिन वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए जहां एक तरफ सरकार की तरफ से मंदिर और मस्जिदों को बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अब मुस्लिम धर्मगुरु भी ईद उल जुहा की नमाज अपने घरों पर अदा करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी की ओर से मुस्लिम समाज से बड़ी अपील की गई है.

एक अगस्त को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा

मुस्लिम समाज से अपील करते हुए खालिद उस्मानी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही अदा करें. उस्मानी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका हम लोगों को अनुसरण करना चाहिए. सभी लोग ईद उल जुहा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि हमें दूरियां बनाकर रखनी होगी ताकि कोरोना से लड़ा जा सके. अभी कोरोना से लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: आखिर कब तक भक्त अपने भगवान, नमाजी अपनी मस्जिद और अरदासी अपनी संगत से रहेंगे दूर!

उस्मानी ने ईद उल जुहा का त्योहार शांति, सौहार्द से मनाने की अपील की. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी लगा रखी है. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश के बड़े शहर जोधपुर, जयपुर, अलवर, अजमेर कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में सरकार और धर्मगुरुओं की तरफ से लगातार लोगों से धार्मिक पर्वों के दौरान सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

जयपुर. प्रदेशभर में एक अगस्त को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा. ईद उल जुहा के मौके पर ईद की विशेष नमाज भी दरगाह, ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाती है लेकिन वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए जहां एक तरफ सरकार की तरफ से मंदिर और मस्जिदों को बंद रखने के आदेश दिए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अब मुस्लिम धर्मगुरु भी ईद उल जुहा की नमाज अपने घरों पर अदा करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी की ओर से मुस्लिम समाज से बड़ी अपील की गई है.

एक अगस्त को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा

मुस्लिम समाज से अपील करते हुए खालिद उस्मानी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही अदा करें. उस्मानी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका हम लोगों को अनुसरण करना चाहिए. सभी लोग ईद उल जुहा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि हमें दूरियां बनाकर रखनी होगी ताकि कोरोना से लड़ा जा सके. अभी कोरोना से लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: आखिर कब तक भक्त अपने भगवान, नमाजी अपनी मस्जिद और अरदासी अपनी संगत से रहेंगे दूर!

उस्मानी ने ईद उल जुहा का त्योहार शांति, सौहार्द से मनाने की अपील की. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी लगा रखी है. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश के बड़े शहर जोधपुर, जयपुर, अलवर, अजमेर कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हैं. ऐसे में सरकार और धर्मगुरुओं की तरफ से लगातार लोगों से धार्मिक पर्वों के दौरान सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.