ETV Bharat / city

जरूरतमंद पाक विस्थापितों को उपलब्ध कराएं राशन सामग्री: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के चलते राजस्थान के विभिन्न जिलों में रह रहे 6 हजार पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश उन्होंने सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढा का इस संबंध में पत्र मिलने के बाद दिए हैं.

पाक विस्थापितों को राशन, ration to Pak migrants
पाक विस्थापितों को राशन
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में जरूरतमंद पाक विस्थापितों को राशन सामग्री उपलब्ध करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में रह रहे पाक विस्थापित जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

गहलोत ने इस सम्बन्ध में सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढा का पत्र मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री को हिन्दू सिंह सोढा ने अपने पत्र में अवगत कराया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 6 हजार पाक विस्थापित परिवार रह रहे हैं, उनमें से कई जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते राशन सामग्री की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने पाक विस्थापितों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

गहलोत ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे. जिस पर सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी गई थी. कलेक्टर्स की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के जामड़ोली, गोविन्दपुरा और मांग्यावास में रह रहे 500 पाक विस्थापित परिवारों से जिला प्रशासन संपर्क में है और इन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है.

पढ़ें: अलवर से राहत भरी खबर, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर हुई पांच

वहीं जोधपुर जिले में 618 पाक विस्थापित परिवारों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर महिपाल कुमार को सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष सोढा के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बाड़मेर जिले की शिव और चौहटन पंचायत समिति में करीब 200 पाक विस्थापित परिवारों, पाली जिले में रह रहे 92 परिवारों, बीकानेर जिले की पूगल और बज्जू तहसील में रह रहे 93 परिवारों को मांग के अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इन जिलों के साथ ही जैसलमेर, जालौर और सिरोही जिलों में रह रहे पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री के साथ ही वित्तीय सहायता के लिए पात्र परिवारों को अनुग्रह राशि भी वितरित की जा रही है.

गहलोत ने निर्देश दिए कि ऐसे जरूरतमंद पाक विस्थापित परिवार जो किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आ रहे हैं, उन्हें राशन सामग्री के किट पहुंचाए जाएं.

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में जरूरतमंद पाक विस्थापितों को राशन सामग्री उपलब्ध करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में रह रहे पाक विस्थापित जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.

गहलोत ने इस सम्बन्ध में सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढा का पत्र मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री समय पर मिलना सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री को हिन्दू सिंह सोढा ने अपने पत्र में अवगत कराया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 6 हजार पाक विस्थापित परिवार रह रहे हैं, उनमें से कई जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते राशन सामग्री की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने पाक विस्थापितों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

गहलोत ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे. जिस पर सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी गई थी. कलेक्टर्स की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के जामड़ोली, गोविन्दपुरा और मांग्यावास में रह रहे 500 पाक विस्थापित परिवारों से जिला प्रशासन संपर्क में है और इन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है.

पढ़ें: अलवर से राहत भरी खबर, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर हुई पांच

वहीं जोधपुर जिले में 618 पाक विस्थापित परिवारों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर महिपाल कुमार को सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष सोढा के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बाड़मेर जिले की शिव और चौहटन पंचायत समिति में करीब 200 पाक विस्थापित परिवारों, पाली जिले में रह रहे 92 परिवारों, बीकानेर जिले की पूगल और बज्जू तहसील में रह रहे 93 परिवारों को मांग के अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इन जिलों के साथ ही जैसलमेर, जालौर और सिरोही जिलों में रह रहे पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री के साथ ही वित्तीय सहायता के लिए पात्र परिवारों को अनुग्रह राशि भी वितरित की जा रही है.

गहलोत ने निर्देश दिए कि ऐसे जरूरतमंद पाक विस्थापित परिवार जो किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में नहीं आ रहे हैं, उन्हें राशन सामग्री के किट पहुंचाए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.