जयपुर. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को प्रदेश की जनता को चिकित्सा के क्षेत्र में कई सौगात देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा विभाग से जुड़े कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री आवास से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव निरंजन आर्य मौजूद रहेंगे. इसके अलावा वीसी के जरिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी और चिकित्सक भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर जिले के पावटा कस्बे स्थित पावटा अस्पताल का विस्तार करने के साथ ही राजमेस भवन का शिलान्यास भी करेंगे.
यह भी पढ़ें. विधानसभा उपचुनाव-2021: 'वोटर हेल्पलाइन' एप के जरिए एक टच पर मिलेगी वोटर्स से जुड़ी जानकारी
इसके अलावा न्यूरो आईसीयू, एनआईसीयू 4 डी सोनोग्राफी मशीन, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे. गहलोत प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में 4 बेड की ब्रेन स्ट्रोक आईसीयू का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 4डी हाई एंड कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन की भी सौगात देंगे. जनाना और महिला चिकित्सालय में यह मशीनें स्थापित की जाएंगी.