ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे डॉक्टर और जनता से सीधा संवाद, कोरोना जागरूकता को लेकर उठाया कदम - Jaipur news

जयपुर में कोरोना संक्रमण के बीच 15 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंच, सरपंच, डॉक्टर और जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान वह लोगों को महामारी के बारे में जागरूक करने के साथ उनकी समस्याओं और सवालों के जवाब भी देंगे.

Chief Minister Ashok Gehlot will communicate directly with the doctor and the public
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे डॉक्टर और जनता से सीधा संवाद
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:58 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश की सरकार भी चिंतित है. यह वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 सितंबर को डॉक्टर, पंच-सरपंच और जनता से सीधा संवाद करेंगे. सीएम गहलोत पहली बार गांव उत्तर प्रदेश के जरिए कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे डॉक्टर और जनता से सीधा संवाद

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति से भी सीधा संवाद करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 सितंबर को विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंच, सरपंच के अलावा आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे. सीएमआर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11:30 बजे जनता से जुड़ेंगे, विशेषज्ञ डॉक्टर्स ब्लॉक, गांव स्तर तक से वे रूबरू होंगे.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे

सीएम लोगों को बताएंगे कि कैसे कोरोना से बचें, क्या सावधानियां बरतें. इसके साथ ही वे लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे. महामारी के लक्षण और इलाज के बारे में भी वे जागरूक करेंगे. सोशल मीडिया के जरिए दूरदराज के हर व्यक्ति को इस मंच से जोड़ा जाएगा. कोरोना काल में यह पहली बार है जब किसी सोशल मीडिया मंच पर ऐसा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमे गांव ढाणी से आम जाता को जोड़ा जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब कोरोना संक्रमण का असर गांव में और भी ज्यादा देखा जाने लगा है. ऐसे में सरकार को लगता है कि गांव के लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. खास बात यह है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना से बचाव और लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक करेंगे.

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश की सरकार भी चिंतित है. यह वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 सितंबर को डॉक्टर, पंच-सरपंच और जनता से सीधा संवाद करेंगे. सीएम गहलोत पहली बार गांव उत्तर प्रदेश के जरिए कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे डॉक्टर और जनता से सीधा संवाद

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति से भी सीधा संवाद करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 सितंबर को विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंच, सरपंच के अलावा आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे. सीएमआर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11:30 बजे जनता से जुड़ेंगे, विशेषज्ञ डॉक्टर्स ब्लॉक, गांव स्तर तक से वे रूबरू होंगे.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे

सीएम लोगों को बताएंगे कि कैसे कोरोना से बचें, क्या सावधानियां बरतें. इसके साथ ही वे लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे. महामारी के लक्षण और इलाज के बारे में भी वे जागरूक करेंगे. सोशल मीडिया के जरिए दूरदराज के हर व्यक्ति को इस मंच से जोड़ा जाएगा. कोरोना काल में यह पहली बार है जब किसी सोशल मीडिया मंच पर ऐसा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमे गांव ढाणी से आम जाता को जोड़ा जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब कोरोना संक्रमण का असर गांव में और भी ज्यादा देखा जाने लगा है. ऐसे में सरकार को लगता है कि गांव के लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. खास बात यह है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना से बचाव और लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.