जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आईएएस आईपीएस आईएफएस के बाद 78 आईपीएस के तबादले भी कर दिए. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों के हुए हैं तबादले.
- घनश्याम वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी जिला अजमेर
- सीताराम प्रजापत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर शहर जिला अजमेर
- हिम्मत सिंह देवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़
- विपिन शर्मा को अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक जैसलमेर
- राजेश बेरवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा जिला टोंक
- चंचल मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मांडल जिला भीलवाड़ा
- अशोक मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर जिला डूंगरपुर
- धर्मेंद्र कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण
- लक्ष्मण दास स्वामी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पूर्व जयपुर
- सुभाष चंद मीणा मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला टोंक
- भूपेंद्र सिंह यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेला प्राधिकरण जयपुर
- गणपति महावर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय एसडीआरएफ जयपुर
- ज्ञान चंद यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर
- महेश चौधरी को डिप्टी कमांडेंट 14वी बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर हाल जयपुर
- पवन कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ जिला चुरू
- गोवर्धन सोकारीया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
- भवानी सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू कोटा
- हरफूल सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर
- उमेश कुमार ओझा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिए रिजर्व उदयपुर
- राजेश भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसपी जोन उदयपुर
- अमर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस अजमेर
- ओमप्रकाश गौतम को कमांडेंट आरपीटीसी जोधपुर
- केवल राम राय को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लिव रिजल्ट जोधपुर
- विकास नैययर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजभवन सुरक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी जयपुर
- सरिता सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी मुख्यालय उदयपुर
- राम सिंह को डिप्टी कमांडेंट आरएसी बटालियन जयपुर
- मनोज चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस / एसओजी
- मूल सिंह राणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड कंट्रोल सेंटर जयपुर
- नानकराम मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी पुलिस मुख्यालय जयपुर
- प्रभाती लाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर
- अंतर सिंह पूनिया को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कंट्रोल रूम जयपुर
- जीवन सिंह को कमांडेंट पीटीएस खेरवाड़ा
- चेतराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व एसडीआरएफ जयपुर
- वासुदेव सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी यूनिट पनियाला जयपुर ग्रामीण
- अशोक कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्वेस्टिगेशन जयपुर
- सुरेश चंद जांगिड़ को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विद्यालय पश्चिम जयपुर
- सेठ राम को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर
- संपत सिंह चारण को डिप्टी कमांडेंट नवी बटालियन आरएसी टोंक
- हुमायूं कबीर खान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता कोटा
- रामेश्वर प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व मुख्यालय जयपुर
- हजारी राम चौहान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सतर्कता जोधपुर
- प्यारेलाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीगल सेल मुख्यालय
- विजय पाल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर
- रामनिवास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी
- राम सिंह को अतिरिक्तअध्यक्ष पुलिस अधीक्षक एच सीएमयू जोधपुर
- कमल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जोधपुर
- सरदार दान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीगल सेल जोधपुर
- रोहिताश को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेल कोटा
- अंतर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सर्तकता बीकानेर
- विजय सिंह को कमांडेंट पीटीएस जोधपुर
- इस्माइल खान को डिप्टी कमांडेंट 10वी बटालियन आरएसी बीकानेर
- संजय शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कारागार विभाग
- देवाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जोधपुर
- सतीश कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर
- रामचंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व सीआईडी जयपुर
- विद्या प्रकाश को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व आरपीए जयपुर
- रणविजय सिंह को डिप्टी कमांडेंट प्रताप बटालियन प्रतापगढ़
- रामगोपाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी नारकोटिक्स जयपुर
- गणेश राम को डिप्टी कमांडेड हाड़ी राणी महिला बटालियन अजमेर
- चेन सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर
- राकेश पाल को डिप्टी कमांडेंट 11वीबटालियन आरएसीबी दिल्ली
- नरेश चन्द शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
- चिरंजीलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
- सीमा भारती को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर
- सुरेश जैफ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जयपुर
- रविंद सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जॉन कोटा
- मुस्तफा अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता जयपुर
- सुरेंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी जयपुर
- समीर कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवास एवं भवन पुलिस मुख्यालय जयपुर
- प्रभु लाल धनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिलीव रिजर्व भर्ती एवं पदोन्नति सेल पुलिस मुख्यालय जयपुर
- मुकुंद बिहारी को कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली
- माधुरी वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस उदयपुर
- सिद्धांत शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व जयपुर रेंज
- पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी को डिप्टी कमांडेंट की बटालियन आरएसी धौलपुर
- अंजना सुखवाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंटलीजेंस सुरक्षा प्रोटोकॉल जोधपुर
- सुखदेव जांगिड़ को डिप्टी कमांडेंट हाड़ी राणी महिला बटालियन अजमेर
- गुमनाम बटालियन द्वितीय बतालिय आरएसी कोटा
- कुशाल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लिव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर
बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव सस्पेंड, काेटा सेंट्रल जेल में है बंद
जयपुर. घूसखोरी के मामले में लिप्त बारां जिले के तत्कालीन कलेक्टर इंद्र राव सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद राज्य सरकार के उनके निलंबन की कार्रवाई की है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करके आईएएस अफसर इंद्र सिंह राव को सस्पेंड कर दिया है.
![इंद्र सिंह राव सस्पेंड, Collector Indra Rao Singh Suspended](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10123293_jai.jpg)
कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अबुसाग इंद्र सिंह राव को निलम्बन की अवधि में उनका मुख्यालय सचिवालय में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव का कार्यालय होगा. सरकार ने राव को 23 दिसंबर से ही निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ेंः पाली में Bird Flu अलर्ट...जिले भर में बनाए 8 कंट्रोल रूम
दरअसल, बांरा जिले के कलेक्टर रहते हुए आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया था. 23 दिसंबर को राव को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें 48 घंटे से भी ज्यादा समय के लिए न्यायिक अभिरक्षा/पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था. ऐसे में राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन और अपील नियम 1969 के नियम तीन के उप नियम 2 के तहत राव को निलंबित कर दिया है.
पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस ने शुरू किया 'किसान बचाओ भारत बचाओ' आंदोलन
गौरतलब है कि कोटा एसीबी ने पेट्रोल पंप की NOC जारी करने की रिश्वत लेते तत्कालीन बारां कलेक्टर के पीए महावीर को गिरफ्तार किया था. महावीर के पास से 1 लाख 40 हजार की रिश्वत राशि बरामद की गई थी. मामले में एसीबी ने जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव को भी नामजद किया था. 23 दिसम्बर को पूछताछ के बाद इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने इंद्र सिंह को 6 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए थे. अभी इंद्र सिंह राव न्यायिक अभिरक्षा में हैं.
गिरफ्तारी के दिन से ही निलंबितः
23 दिसंबर को गिरफ्तार होने के बाद राव के निलंबित आदेश कई दिन तक जारी नहीं हुए. जबकि नियमानुसार 48 घंटे न्यायिक हिरासत में रहने पर खुद ही निलंबन का प्रावधान है. अब राव को निलंबित किया गया है और गिरफ्तारी के दिन से ही उन्हें निलंबित माना गया है. इंद्र सिंह राव अभी काेटा सेंट्रल जेल में बंद है.