जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब स्वस्थ हो चुके हैं. जल्द ही अब वह आम जनता से जुड़े कामकाज को पूर्व की भांति कर पाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एम्स नई दिल्ली के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. विनय बहल से मुलाकात के बाद ट्वीट कर यह जानकारी दी.
पढ़ें- सीएम गहलोत की अपील, कहा- डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने में बरतें सावधानी
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि एम्स, नई दिल्ली के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व प्रमुख एवं दिल्ली में मेरे कार्डियोलॉजिस्ट रहे डॉक्टर विनय बहल ने कल मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की. उन्होंने SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर भंडारी के साथ जयपुर में उपचार करने वाली टीम डॉ. राजीव बगरत्ता, डॉ. सोहन शर्मा डॉ. अनूप जैन एवं डॉ. विजय पाठक से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि डॉ. बहल ने जांच रिपोर्ट्स को देखकर संतुष्टि व्यक्त की एवं SMS की टीम द्वारा समयबद्ध इलाज पर प्रसन्नता जताई. डॉक्टर्स की सलाह के अनुरूप मैं फिलहाल कार्य कर रहा हूं एवं आशा है कि मैं शीघ्र ही पूर्व की तरह कार्य प्रारम्भ कर दूंगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 27 अगस्त को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां ईसीजी और अन्य जांच रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी की थी. एंजियोप्लास्टी के दो दिन बाद सीएम गहलोत एसएमएस से अपने निवास चले गए था, जहां उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग और देखभाल के लिए बोर्ड का गठन किया था.