जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम गहलोत जनता के नाम संदेश देते हुए अपनी सरकार की ओर से चलाए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का नाम ही भूल गए. इतना ही नहीं वह जन अनुशासन पखवाड़े को पहले तो लॉकडाउन बोल गए, बाद में फिर जन अनुशासन पखवाड़े का नाम लेकर अटक गए. काफी कोशिश के बाद भी उन्हें याद नहीं तो उन्होंने यह भी तक कह दिया कि पखवाड़े के नाम वे भूल गए हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म है.
दरअसल 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भी चिंता जाहिर की. सीएम गहलोत ने कहा कि संक्रमण की चेन को किस तरह से तोड़ा जाए इसको लेकर सरकार गंभीर है. इसके लिए पहले सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा और अब रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चला रही है. लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत जब रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का नाम बोलना था तो उसकी जगह पहले लॉकडाउन बोल गए.
बाद में वे अपने शब्दों को सुधारने लगे और जन अनुशासन पखवाड़े का नाम बोलने लगे, लेकिन मुख्यमंत्री की जुबान यहां भी फिसल गई. कई बार उन्होंने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का नाम याद करने की कोशिश की लेकिन याद नहीं आया. काफी देर बाद उनके सलाहकार ने उन्हें पर्ची पर नाम लिखकर दिया जिसके बाद सीएम पखवाड़े के नाम का उच्चारण सही तरीके से कर पाए. लेकिन इस बीच 28 सेकेंड का यह वीडियो पिछले 24 घंटे में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.