ETV Bharat / city

कोविड-19 इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती - इंद्रजीत महांती का इलाज

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा था, अस्पताल की अव्यवस्थाओं से नाराज होकर महांती शुक्रवार शाम अपने घर चले गए. वहीं मुख्य न्यायाधीश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Mahanti admitted to private hospital, Indrajit Mahanti Covid positive, मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती, इंद्रजीत महांती का इलाज
निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:00 PM IST

जयपुर. कुछ दिन पहले कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. लेकिन बीती रात अचानक अस्पताल की अव्यवस्थाओं से खफा होकर से वे घर चले गए. जिसके बाद उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश

भले ही मुख्य न्यायाधीश का इलाज अब निजी अस्पताल में चलेगा, लेकिन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में ही उनका चलेगा. इसके लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर एस बनर्जी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही 3 असिस्टेंट प्रोफेसर को राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये पढ़ें: SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर CJ इंद्रजीत महांती ट्रीटमेंट अधूरा छोड़ घर रवाना

दरअसल 2 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश कोविड-19 की संक्रमण की चपेट में आए थे, इसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के आईडीएच में भर्ती किया गया था. लेकिन अस्पताल की अव्यवस्थाओं से नाराज होकर वे शुक्रवार देर रात अपने घर चले गए. हालांकि इसके बाद भी उनके इलाज के लिए गठित किया गया. मेडिकल बोर्ड उनके घर पर ही उनका इलाज करता रहा. एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस भी उनके घर पर तैनात की गई. हालांकि शनिवार सुबह उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश के परिजन भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं.

जयपुर. कुछ दिन पहले कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे. लेकिन बीती रात अचानक अस्पताल की अव्यवस्थाओं से खफा होकर से वे घर चले गए. जिसके बाद उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

निजी अस्पताल में भर्ती हुए मुख्य न्यायाधीश

भले ही मुख्य न्यायाधीश का इलाज अब निजी अस्पताल में चलेगा, लेकिन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में ही उनका चलेगा. इसके लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर एस बनर्जी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही 3 असिस्टेंट प्रोफेसर को राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये पढ़ें: SMS अस्पताल की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर CJ इंद्रजीत महांती ट्रीटमेंट अधूरा छोड़ घर रवाना

दरअसल 2 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश कोविड-19 की संक्रमण की चपेट में आए थे, इसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के आईडीएच में भर्ती किया गया था. लेकिन अस्पताल की अव्यवस्थाओं से नाराज होकर वे शुक्रवार देर रात अपने घर चले गए. हालांकि इसके बाद भी उनके इलाज के लिए गठित किया गया. मेडिकल बोर्ड उनके घर पर ही उनका इलाज करता रहा. एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस भी उनके घर पर तैनात की गई. हालांकि शनिवार सुबह उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश के परिजन भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.