ETV Bharat / city

छोटी देवी हत्याकांड: न्याय की आश में पीड़ित परिवार दंडवत यात्रा कर पहुंचा जयपुर - Chhoti Devi murder case latest news

नागौर के छोटी देवी हत्याकांड में साढ़े चार महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार रविवार को दंडवत यात्रा करते हुए जयपुर पहुंचे.

Chhoti Devi murder case latest news,  Chhoti Devi massacre
पीड़ित परिवार दंडवत यात्रा कर पहुंचा जयपुर
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:30 PM IST

जयपुर. नागौर जिले के मेड़ता सिटी में बहुचर्चित छोटी देवी हत्याकांड मामले में परिजन रविवार को दंडवत यात्रा कर जयपुर पहुंचे. उन्होंने सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को डीजीपी से मिलने के लिए कहा. वहीं, निराश पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए दंडवत यात्रा करते हुए दिल्ली के लिए निकले.

पीड़ित परिवार दंडवत यात्रा कर पहुंचा जयपुर

दरअसल, 22 जून 2020 को मेड़ता सिटी में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटी देवी प्रजापति की हत्या के बाद से प्रजापत समाज की ओर से मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर अब पीड़ित परिवार पैदल चलकर जयपुर पहुंचा है. पीड़ित परिवार यहां न्याय के लिए हर दरवाजे को खटखटा रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि साढ़े चार महीने बीत जाने के बाद भी नागौर पुलिस मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ें- छोटी देवी प्रजापति हत्याकांड: न्याय की गुहार लगाने CM से मिलने नागौर से जयपुर पहुंचे परिजन

इसके बाद छोटी देवी के पुत्र, पुत्री और अन्य परिजन मेड़ता से 22 अक्टूबर को पैदल दण्डवत प्रणाम यात्रा कर जयपुर के लिए रवाना हुआ. 250 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पीड़ित परिवार जयपुर पहुंचा, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई है. जिसके चलते परिवार स्टेचू सर्किल के पास फुटपाथ पर सोने को मजबूर है.

पीड़ित नारायण प्रजापति का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृहमंत्री भी हैं, अगर उनसे मुलाकात नहीं होती है तो सभी दंडवत करते हुए दिल्ली देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे. यदि फिर भी न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह जैसा कदम भी उठाने की चेतावनी दी है.

जयपुर. नागौर जिले के मेड़ता सिटी में बहुचर्चित छोटी देवी हत्याकांड मामले में परिजन रविवार को दंडवत यात्रा कर जयपुर पहुंचे. उन्होंने सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने की गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को डीजीपी से मिलने के लिए कहा. वहीं, निराश पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए दंडवत यात्रा करते हुए दिल्ली के लिए निकले.

पीड़ित परिवार दंडवत यात्रा कर पहुंचा जयपुर

दरअसल, 22 जून 2020 को मेड़ता सिटी में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटी देवी प्रजापति की हत्या के बाद से प्रजापत समाज की ओर से मुलजिम को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर अब पीड़ित परिवार पैदल चलकर जयपुर पहुंचा है. पीड़ित परिवार यहां न्याय के लिए हर दरवाजे को खटखटा रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि साढ़े चार महीने बीत जाने के बाद भी नागौर पुलिस मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ें- छोटी देवी प्रजापति हत्याकांड: न्याय की गुहार लगाने CM से मिलने नागौर से जयपुर पहुंचे परिजन

इसके बाद छोटी देवी के पुत्र, पुत्री और अन्य परिजन मेड़ता से 22 अक्टूबर को पैदल दण्डवत प्रणाम यात्रा कर जयपुर के लिए रवाना हुआ. 250 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पीड़ित परिवार जयपुर पहुंचा, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई है. जिसके चलते परिवार स्टेचू सर्किल के पास फुटपाथ पर सोने को मजबूर है.

पीड़ित नारायण प्रजापति का कहना है कि यदि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृहमंत्री भी हैं, अगर उनसे मुलाकात नहीं होती है तो सभी दंडवत करते हुए दिल्ली देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे. यदि फिर भी न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह जैसा कदम भी उठाने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.