जयपुर. नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी माता की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर आमेर शिला माता मंदिर में छठ के मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. दूरदराज से माता के भक्त हाथों में ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे. वहीं, कई भक्त दंडवत करते हुए माता के दरबार में पहुंचे. साथ ही महिलाएं माता की चुनरी और शृंगार सामग्री लेकर माता के दरबार में पहुंची. सभी भक्तों ने चुनरी, शृंगार सामग्री, ध्वज और प्रसाद सामग्री माता को अर्पित की. इस अवसर पर शिला माता का विशेष शृंगार कर फूल बंगले की झांकी सजाई गई.
छठ मेले के अवसर पर माता के भक्त मंदिर के पट खुलने से पहले ही दर्शन करने के लिए लाइनों में खड़े हो गए. सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक भक्तों की ज्यादा भीड़ नजर आई. इसके बाद माता के दरबार में दोपहर 12 बजे तक भक्तों का आना जारी रहा. देशी विदेशी सैलानियों ने भी माता के दरबार में धोक लगाई.
ये पढें: शारदीय नवरात्र पर भीलवाड़ा में मची डांडिया और गरबा की की धूम
सुबह 6 बजे शिला माता मंदिर के पट खोले गए. जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लिए मां के दरबार में धोक लगाने पहुंचे. इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. शिला माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया गया.
छठ के मेले पर दर्शनार्थियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया. वहीं, नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टैंट, बैरिकेड्स और पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गई.
ये पढें: नवरात्रि : जयपुर में डांडिया तो बाड़मेर में गरबे की धूम
शिला माता मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे. वहीं दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते आमेर पहुंचे. शिला माता मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शिला माता मंदिर में छठ के मेले का आयोजन काफी वर्षों से किया जा रहा है. सप्तमी के दिन शनिवार को रात्रि 10 बजे निशा पूजन किया जाएगा.