ETV Bharat / city

शारदीय नवरात्र के छठे दिन आमेर शिला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जयपुर के आमेर शिला माता मंदिर में नवरात्रि के छठे दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. माता के दर्शनों के लिए प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश से भी भक्त यहां पहुंचे. वहीं, भक्त हाथों में ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने माता रानी के दरबार में पहुंचे. इस दौरान आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए.

Chhath Mela organized at Shila Mata , आमेर शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 2:07 PM IST

जयपुर. नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी माता की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर आमेर शिला माता मंदिर में छठ के मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. दूरदराज से माता के भक्त हाथों में ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे. वहीं, कई भक्त दंडवत करते हुए माता के दरबार में पहुंचे. साथ ही महिलाएं माता की चुनरी और शृंगार सामग्री लेकर माता के दरबार में पहुंची. सभी भक्तों ने चुनरी, शृंगार सामग्री, ध्वज और प्रसाद सामग्री माता को अर्पित की. इस अवसर पर शिला माता का विशेष शृंगार कर फूल बंगले की झांकी सजाई गई.

आमेर शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा

छठ मेले के अवसर पर माता के भक्त मंदिर के पट खुलने से पहले ही दर्शन करने के लिए लाइनों में खड़े हो गए. सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक भक्तों की ज्यादा भीड़ नजर आई. इसके बाद माता के दरबार में दोपहर 12 बजे तक भक्तों का आना जारी रहा. देशी विदेशी सैलानियों ने भी माता के दरबार में धोक लगाई.

ये पढें: शारदीय नवरात्र पर भीलवाड़ा में मची डांडिया और गरबा की की धूम

सुबह 6 बजे शिला माता मंदिर के पट खोले गए. जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लिए मां के दरबार में धोक लगाने पहुंचे. इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. शिला माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया गया.

छठ के मेले पर दर्शनार्थियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया. वहीं, नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टैंट, बैरिकेड्स और पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गई.

ये पढें: नवरात्रि : जयपुर में डांडिया तो बाड़मेर में गरबे की धूम

शिला माता मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे. वहीं दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते आमेर पहुंचे. शिला माता मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शिला माता मंदिर में छठ के मेले का आयोजन काफी वर्षों से किया जा रहा है. सप्तमी के दिन शनिवार को रात्रि 10 बजे निशा पूजन किया जाएगा.

जयपुर. नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी माता की पूजा-अर्चना की गई. इस अवसर पर आमेर शिला माता मंदिर में छठ के मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. दूरदराज से माता के भक्त हाथों में ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे. वहीं, कई भक्त दंडवत करते हुए माता के दरबार में पहुंचे. साथ ही महिलाएं माता की चुनरी और शृंगार सामग्री लेकर माता के दरबार में पहुंची. सभी भक्तों ने चुनरी, शृंगार सामग्री, ध्वज और प्रसाद सामग्री माता को अर्पित की. इस अवसर पर शिला माता का विशेष शृंगार कर फूल बंगले की झांकी सजाई गई.

आमेर शिला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा

छठ मेले के अवसर पर माता के भक्त मंदिर के पट खुलने से पहले ही दर्शन करने के लिए लाइनों में खड़े हो गए. सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक भक्तों की ज्यादा भीड़ नजर आई. इसके बाद माता के दरबार में दोपहर 12 बजे तक भक्तों का आना जारी रहा. देशी विदेशी सैलानियों ने भी माता के दरबार में धोक लगाई.

ये पढें: शारदीय नवरात्र पर भीलवाड़ा में मची डांडिया और गरबा की की धूम

सुबह 6 बजे शिला माता मंदिर के पट खोले गए. जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लिए मां के दरबार में धोक लगाने पहुंचे. इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. शिला माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया गया.

छठ के मेले पर दर्शनार्थियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया. वहीं, नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टैंट, बैरिकेड्स और पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गई.

ये पढें: नवरात्रि : जयपुर में डांडिया तो बाड़मेर में गरबे की धूम

शिला माता मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे. वहीं दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते आमेर पहुंचे. शिला माता मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शिला माता मंदिर में छठ के मेले का आयोजन काफी वर्षों से किया जा रहा है. सप्तमी के दिन शनिवार को रात्रि 10 बजे निशा पूजन किया जाएगा.

Intro:जयपुर
एंकर- नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी माता की पूजा अर्चना की गई। आमेर शिला माता मंदिर में छठ के मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ा। दूरदराज से माता के भक्त हाथों में ध्वज लिए माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे तो कई भक्त दंडवत करते हुए माता के दरबार में पहुंचे। महिलाएं माता की चुनरी और श्रंगार लेकर माता के दरबार में पहुंची। और सभी भक्तों ने चुनरी श्रृंगार, ध्वज और प्रसाद सामग्री माता के अर्पित की। इस अवसर पर शिला माता का विशेष श्रंगार कर फूल बंगले की झांकी सजाई गई।


Body:छठ मेले के अवसर पर माता के भक्ति मंदिर के पट खुलने से पहले ही दर्शन करने के लिए लाइनों में खड़े हो गए। सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक भक्तों की ज्यादा भीड़ नजर आई इसके बाद माता के दरबार में दोपहर 12:00 बजे तक भक्तों का आना जारी रहा। देसी विदेशी सैलानियों ने भी माता के दरबार में धोक लगाई।
सुबह 6:00 बजे शिला माता मंदिर के पट खोले गए। जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त अपनी अपनी मनोकामनाएं लिए मां के धोक लगाने पहुंचे। इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा। शिला माता मंदिर में दुर्गा सप्तमी का पाठ और हवन किया गया।
छठ के मेले पर दर्शनार्थियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टेंट, बैरिकेट्स और पीने के पानी की जगह जगह व्यवस्था की गई है। शिला माता मंदिर में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे। दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामनाएं लिए माता के जयकारे लगाते आमेर पहुचे। छठे नवरात्र को कात्यायनी माता, सातवें नवरात्र को कालरात्रि माता, आठवे नवरात्र को महागौरी माता और नवे नवरात्र को सिद्धिदात्री माता की पूजा-अर्चना की जाएगी।

शिला माता मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शिला माता मंदिर में छठ के मेले का आयोजन काफी वर्षों से किया जा रहा है। सप्तमी के दिन शनिवार को रात्रि 10:00 बजे निशा पूजन की जाएगी। नवरात्रा स्थापना दशमी के दिन मंगलवार को किया जाएगा।

बाईट- बनवारी लाल शर्मा, पुजारी, शिला माता मंदिर
बाईट- महेश शर्मा, भक्त
बाईट- सरिता, भक्त
बाईट- गरिमा, भक्त





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.