ETV Bharat / city

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में नकल करते 2 अभ्यर्थी गिरफ्तार...तरीका हैरान करने वाला है - Railway Group D Exam in Jaipur

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दौरान राजधानी जयपुर में दो परीक्षा केंद्रों पर नकल (Cheating in Railway Group D Exam) करते हुए 2 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cheating in Railway Group D Exam
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 3:37 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर पुलिस ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दौरान नकल के प्रकरण में अलग-अलग (Cheating in Railway Group D Exam) थाना इलाकों में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही परीक्षा केंद्रों में आरोपी परीक्षा में अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शनिवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रेलवे ग्रुप डी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान भांकरोटा और आमेर थाना क्षेत्र में दो परीक्षा केंद्रों से दो अभ्यर्थियों को परीक्षा में अनुचित संसाधनों के प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया है. नकल के पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है या किसी माफिया द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर अनुचित संसाधनों का प्रयोग करवाया गया है, इसकी जांच की जा रही है.

कान और अंडरवियर में छिपाया डिवाइस : भांकरोटा थाना इलाके के सिरसी रोड स्थित अरविंदो इंटरनेशनल स्कूल में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां शनिवार को परीक्षा देने आए हरियाणा निवासी अमन की हरकते संदिग्ध प्रतीत हुई. इस पर परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक ने चेकिंग टीम से अमन की जांच करवाई तो एक छोटी डिवाइस उसके कान के अंदर लगी हुई पाई गई. वहीं जब उसकी पूरी तलाशी ली गई तो अंडरवियर के अंदर सिम लगी हुई एक डिवाइस मिली, जो चालू थी.

पढ़ें. OMG : सेना भर्ती के लिए पैर के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा अभ्यर्थी, पकड़ा गया

माइक्रोफोन और सिम के जरिए परीक्षा में नकल करवाए जाने का खुलासा होने के बाद अमन को (Fraud in Railway Online Exam in Jaipur) परीक्षा देने से रोका गया. साथ ही दोनों डिवाइस और प्रवेश पत्र को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने अमन को गिरफ्तार किया है और उससे नकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

आंसर-की लेकर परीक्षा दे रहा था युवक : आमेर थाना इलाके के कूकस में स्थित आर्या कॉलेज में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दौरान संदिग्ध अभ्यर्थी राजेश तंवर की जांच करने की कोशिश की, तो उसने एक पन्ने पर उतारी हुए आंसर की को निगलने की कोशिश की. इस दौरान आधे पन्ने को राजेश चबा गया. वहीं आधा पन्ना पर्यवेक्षक ने बरामद कर लिया. इसके बाद परीक्षा केंद्र पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच राजेश को गिरफ्तार कर लिया और प्रकरण की जांच की जा रही है. राजेश को आंसर-की किसने उपलब्ध करवाई थी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर पुलिस ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दौरान नकल के प्रकरण में अलग-अलग (Cheating in Railway Group D Exam) थाना इलाकों में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही परीक्षा केंद्रों में आरोपी परीक्षा में अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शनिवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रेलवे ग्रुप डी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान भांकरोटा और आमेर थाना क्षेत्र में दो परीक्षा केंद्रों से दो अभ्यर्थियों को परीक्षा में अनुचित संसाधनों के प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया है. नकल के पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है या किसी माफिया द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर अनुचित संसाधनों का प्रयोग करवाया गया है, इसकी जांच की जा रही है.

कान और अंडरवियर में छिपाया डिवाइस : भांकरोटा थाना इलाके के सिरसी रोड स्थित अरविंदो इंटरनेशनल स्कूल में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां शनिवार को परीक्षा देने आए हरियाणा निवासी अमन की हरकते संदिग्ध प्रतीत हुई. इस पर परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक ने चेकिंग टीम से अमन की जांच करवाई तो एक छोटी डिवाइस उसके कान के अंदर लगी हुई पाई गई. वहीं जब उसकी पूरी तलाशी ली गई तो अंडरवियर के अंदर सिम लगी हुई एक डिवाइस मिली, जो चालू थी.

पढ़ें. OMG : सेना भर्ती के लिए पैर के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा अभ्यर्थी, पकड़ा गया

माइक्रोफोन और सिम के जरिए परीक्षा में नकल करवाए जाने का खुलासा होने के बाद अमन को (Fraud in Railway Online Exam in Jaipur) परीक्षा देने से रोका गया. साथ ही दोनों डिवाइस और प्रवेश पत्र को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने अमन को गिरफ्तार किया है और उससे नकल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

आंसर-की लेकर परीक्षा दे रहा था युवक : आमेर थाना इलाके के कूकस में स्थित आर्या कॉलेज में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दौरान संदिग्ध अभ्यर्थी राजेश तंवर की जांच करने की कोशिश की, तो उसने एक पन्ने पर उतारी हुए आंसर की को निगलने की कोशिश की. इस दौरान आधे पन्ने को राजेश चबा गया. वहीं आधा पन्ना पर्यवेक्षक ने बरामद कर लिया. इसके बाद परीक्षा केंद्र पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच राजेश को गिरफ्तार कर लिया और प्रकरण की जांच की जा रही है. राजेश को आंसर-की किसने उपलब्ध करवाई थी फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.