ETV Bharat / city

चौगान स्टेडियम को बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर, 240 लोगों में से महज 120 का हुआ चेकअप, संदिग्ध कर रहे पलायन - जयपुर न्यूज

एक तरफ राजधानी के परकोटा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से यहां कर्फ्यू लगा रखा है. वहीं दूसरी ओर इसी परकोटे के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 3 दिन पहले यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें गोविंद देव जी और जलेब चौक में भिक्षा मांगने वाले लोगों को ठहराया गया है. क्वारेंटाइन किए गए लोगों से कुछ संदिग्ध पलायन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

jaipur news, corona virus, जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
चौगान स्टेडियम के बना क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 10:02 AM IST

जयपुर. राजधानी के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि यहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, इनमें से महज 120 का मेडिकल चेकअप किया गया है, वो भी रैपिड किट से क्वॉरेंटाइन सेंटर में ना तो ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं. यही नहीं परिसर के अंदर और बाहर खुले में घूमते हुए भी देखे जा रहे हैं. यहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों में से कई संदिग्ध पलायन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल हैं.

बता दें, कि एक तरफ राजधानी के परकोटा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से यहां कर्फ्यू लगा रखा है. वहीं दूसरी ओर इसी परकोटे के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 3 दिन पहले यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें गोविंद देव जी और जलेब चौक में भिक्षा मांगने वाले लोगों को ठहराया गया है. प्रशासन की बड़ी लापरवाही ये है, कि यहां ठहराए गए 240 लोगों में से महज 120 लोगों का मेडिकल चेकअप हुआ है. वो भी उस रैपिड किट से जिसकी रिपोर्ट पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं. वहीं, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग चौगान स्टेडियम परिसर के अंदर खुले में घूमते रहते हैं. कुछ तो चौगान स्टेडियम के पिछले दरवाजे से कूदकर बाहर निकल चुके हैं. उनके कॉलोनी में आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

चौगान स्टेडियम के बना क्वॉरेंटाइन सेंटर

पढ़ेंः लक्ष्मी नारायण सेन...जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक की FD तक तुड़वा दी

घनी आबादी के बीच बनाए गए इस क्वॉरेंटाइन सेंटर का क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बीच ईटीवी भारत भी मौके पर पहुंचा. हालात बद से बदतर नजर आए. यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग परिसर में खुले में घूमते हुए दिखे. यही नहीं पार्किंग एरिया में भी ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाए हुए थे. जबकि 240 लोगों पर महज 2 कांस्टेबल तैनात किए हुए थे. जबकि यहां से बाहर जाने के तीन द्वार पहले ही मौजूद है. वहीं, यहां खाने-पीने और रहने की व्यवस्थाएं देख रहे शिक्षक किशन सिंह ने बताया, कि इनके शौचालय के लिए नगर निगम ने चल शौचालय लगाए हैं. वहीं पीने के पानी के लिए टैंकर और मटकों की व्यवस्था की गई है. जबकि दो टाइम का भोजन और चाय नाश्ता इन्हें उपलब्ध कराया जाता है.

बहरहाल, ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में चिकित्सा विभाग की ओर से आबादी क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में हद से ज्यादा लापरवाही देखने को मिली. ना तो यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं. यहां तक कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर और बाहर फिजूल घूमते हुए भी मिले.

जयपुर. राजधानी के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि यहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, इनमें से महज 120 का मेडिकल चेकअप किया गया है, वो भी रैपिड किट से क्वॉरेंटाइन सेंटर में ना तो ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं. यही नहीं परिसर के अंदर और बाहर खुले में घूमते हुए भी देखे जा रहे हैं. यहां क्वारेंटाइन किए गए लोगों में से कई संदिग्ध पलायन कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल हैं.

बता दें, कि एक तरफ राजधानी के परकोटा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव की सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से यहां कर्फ्यू लगा रखा है. वहीं दूसरी ओर इसी परकोटे के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित चौगान स्टेडियम की पार्किंग में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां 240 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 3 दिन पहले यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें गोविंद देव जी और जलेब चौक में भिक्षा मांगने वाले लोगों को ठहराया गया है. प्रशासन की बड़ी लापरवाही ये है, कि यहां ठहराए गए 240 लोगों में से महज 120 लोगों का मेडिकल चेकअप हुआ है. वो भी उस रैपिड किट से जिसकी रिपोर्ट पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं. वहीं, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग चौगान स्टेडियम परिसर के अंदर खुले में घूमते रहते हैं. कुछ तो चौगान स्टेडियम के पिछले दरवाजे से कूदकर बाहर निकल चुके हैं. उनके कॉलोनी में आने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.

चौगान स्टेडियम के बना क्वॉरेंटाइन सेंटर

पढ़ेंः लक्ष्मी नारायण सेन...जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक की FD तक तुड़वा दी

घनी आबादी के बीच बनाए गए इस क्वॉरेंटाइन सेंटर का क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बीच ईटीवी भारत भी मौके पर पहुंचा. हालात बद से बदतर नजर आए. यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग परिसर में खुले में घूमते हुए दिखे. यही नहीं पार्किंग एरिया में भी ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाए हुए थे. जबकि 240 लोगों पर महज 2 कांस्टेबल तैनात किए हुए थे. जबकि यहां से बाहर जाने के तीन द्वार पहले ही मौजूद है. वहीं, यहां खाने-पीने और रहने की व्यवस्थाएं देख रहे शिक्षक किशन सिंह ने बताया, कि इनके शौचालय के लिए नगर निगम ने चल शौचालय लगाए हैं. वहीं पीने के पानी के लिए टैंकर और मटकों की व्यवस्था की गई है. जबकि दो टाइम का भोजन और चाय नाश्ता इन्हें उपलब्ध कराया जाता है.

बहरहाल, ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में चिकित्सा विभाग की ओर से आबादी क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में हद से ज्यादा लापरवाही देखने को मिली. ना तो यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं. यहां तक कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर और बाहर फिजूल घूमते हुए भी मिले.

Last Updated : Apr 22, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.