ETV Bharat / city

CID Action In Jaipur: चौमू में एक करोड़ की चरस पकड़ी, जम्मू कश्मीर से लाई 5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - 5 Kg charas caught in chaumu

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर (CID caught charas smuggler) ने चौमू में 5 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से चरस लेकर आ रहा था. पकड़ी गई चरस की कीमत एक करोड़ रुपये (Charas worth rupees one crore caught in Chaumu) बताई जा रही है. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है.

Charas worth rupees one crore caught in Chaumu
Charas worth rupees one crore caught in Chaumu
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 7:12 PM IST

जयपुर. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (CID caught charas smuggler) को अंजाम दिया है. टीम ने गुरुवार को चौमू इलाके में 5 किलो चरस की स्मगलिंग के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश के मुताबिक बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए (Charas worth rupees one crore caught in Chaumu) आंकी गई है.

गुरुवार को सीआईडी क्राइम के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में सीआई राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने चौमू थाना क्षेत्र के टाटियावास टोल टैक्स के पास चौमू थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर मादक पदार्थ के तस्कर को दबोचा है. अमृतसर से जयपुर आ रही प्राइवेट बस में बैठे तस्कर मोहम्मद आरिफ अली निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, अजमेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 किलो चरस बरामद की है.

पढ़ें. अंडरगारमेंट में छिपा कर सोने की तस्करी, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला

डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के अनुसार आरिफ यह चरस अजमेर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. आरिफ पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर और पंजाब से चरस लाकर सप्लाई कर चुका है. आरिफ ने बताया कि वह चरस जम्मू कश्मीर के अनंतनाग निवासी बशीर से लाया है. बशीर यह चरस पाकिस्तान से मंगवाता है और फिर पूरे भारत में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रहने वाले तस्करों को सप्लाई करता है. 3 पैकेट में मिली 5 किलो चरस जब्त कर आरोपी तस्कर आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Action against cow smuggling : मध्यप्रदेश से यूपी जा रहा था गोवंश से भरा ट्रक..धौलपुर पुलिस ने 30 गोवंश को कराया मुक्त

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

आरोपी के खिलाफ चौमू थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से तस्करी से जुड़े संपूर्ण नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है. इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर. सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (CID caught charas smuggler) को अंजाम दिया है. टीम ने गुरुवार को चौमू इलाके में 5 किलो चरस की स्मगलिंग के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश के मुताबिक बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए (Charas worth rupees one crore caught in Chaumu) आंकी गई है.

गुरुवार को सीआईडी क्राइम के डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में सीआई राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने चौमू थाना क्षेत्र के टाटियावास टोल टैक्स के पास चौमू थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर मादक पदार्थ के तस्कर को दबोचा है. अमृतसर से जयपुर आ रही प्राइवेट बस में बैठे तस्कर मोहम्मद आरिफ अली निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, अजमेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 किलो चरस बरामद की है.

पढ़ें. अंडरगारमेंट में छिपा कर सोने की तस्करी, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला

डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के अनुसार आरिफ यह चरस अजमेर में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. आरिफ पहले भी कई बार जम्मू कश्मीर और पंजाब से चरस लाकर सप्लाई कर चुका है. आरिफ ने बताया कि वह चरस जम्मू कश्मीर के अनंतनाग निवासी बशीर से लाया है. बशीर यह चरस पाकिस्तान से मंगवाता है और फिर पूरे भारत में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रहने वाले तस्करों को सप्लाई करता है. 3 पैकेट में मिली 5 किलो चरस जब्त कर आरोपी तस्कर आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. Action against cow smuggling : मध्यप्रदेश से यूपी जा रहा था गोवंश से भरा ट्रक..धौलपुर पुलिस ने 30 गोवंश को कराया मुक्त

पढ़ें. Sirohi News: रुपए लेकर तस्कर को छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल बर्खास्त

आरोपी के खिलाफ चौमू थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी से तस्करी से जुड़े संपूर्ण नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है. इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.