ETV Bharat / city

प्रणब दा के निधन के बाद BJP ने किया 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में बदलाव

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 12:37 PM IST

प्रदेश BJP ने प्रणब मुखर्जी के निधन होने पर हल्ला बोल अभियान के तहत होने वाले सारे कार्यक्रम में बदलाव किया है. जिसके तहत BJP ने विरोध-प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम की तारीख बदल दी है. वहीं कांग्रेस ने भी फीडबैक कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ा दी है.

राजस्थान बीजेपी, Rajasthan news
भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम में बदलाव

जयपुर. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण प्रदेश BJP ने गहलोत सरकार के खिलाफ चल रहे अपने हल्ला बोल अभियान के तहत होने वाले आगामी कार्यक्रमों में बदलाव किया है. अब 2 और 4 सितंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के कार्यक्रम 8 और 10 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे.

BJP ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके तहत हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले बढ़े हुए बिजली के बिल, किसानों की भरी जा रही वीसीआर, टिड्डी दल से हुए किसानों को नुकसान, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर BJP लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी.

  • राज्य में @BJP4Rajasthan द्वारा बिजली बिल माफ़ी,किसान कर्जा माफ़ी,बेरोजगारी,बेलगाम अपराधों पर @INCIndia की @ashokgehlot51 सरकार के विरूद्ध आंदोलन के अगले चरण में अब 8 सितम्बर को उपखंड कार्यालय और 10 सितम्बर को जिलाधीश कार्यालयों पर ज्ञापन दिए जांएगे।@BJP4Rajasthan @BJP4India

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कि इसी कड़ी में 2 सितंबर को प्रदेश में उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन और धरने का कार्यक्रम रखा था, जबकि 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता जनप्रतिनिधियों का कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना देकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. लेकिन अब और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते इन कार्यक्रमों के समय में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित

अब 8 सितंबर को उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम होगा. वहीं 10 सितंबर को जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.

कांग्रेस ने भी किया अपना फीडबैक कार्यक्रम स्थगित

बता दें कि BJP ने अपना हल्ला बोल कार्यक्रम प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद पहले ही स्थगित कर दिया था. वहीं कांंग्रेस का अजय माकन का जयपुर संभाग के नेताओं से फीडबैक कार्यक्रम होना था लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस ने भी बीजेपी के बाद अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया.

  • पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर घोषित 7 दिवसीय राजकीय शोक के कारण संभाग वार फीडबैक कार्यक्रम "संवाद" को स्थगित किया गया है। अब 8 सितंबर को जयपुर और 9 को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा।@INCRajasthan

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित 7 दिन के राजकीय शोक के कारण संभागवार फीडबैक कार्यक्रम 'संवाद' को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस कार्यक्रम को निरस्त नहीं किया गया है. अब जयपुर संभाग का फीडबैक 8 सितंबर को रखा गया है, जबकि 9 सितंबर को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा.

जयपुर. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण प्रदेश BJP ने गहलोत सरकार के खिलाफ चल रहे अपने हल्ला बोल अभियान के तहत होने वाले आगामी कार्यक्रमों में बदलाव किया है. अब 2 और 4 सितंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के कार्यक्रम 8 और 10 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे.

BJP ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके तहत हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले बढ़े हुए बिजली के बिल, किसानों की भरी जा रही वीसीआर, टिड्डी दल से हुए किसानों को नुकसान, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर BJP लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही थी.

  • राज्य में @BJP4Rajasthan द्वारा बिजली बिल माफ़ी,किसान कर्जा माफ़ी,बेरोजगारी,बेलगाम अपराधों पर @INCIndia की @ashokgehlot51 सरकार के विरूद्ध आंदोलन के अगले चरण में अब 8 सितम्बर को उपखंड कार्यालय और 10 सितम्बर को जिलाधीश कार्यालयों पर ज्ञापन दिए जांएगे।@BJP4Rajasthan @BJP4India

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कि इसी कड़ी में 2 सितंबर को प्रदेश में उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन और धरने का कार्यक्रम रखा था, जबकि 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता जनप्रतिनिधियों का कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना देकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. लेकिन अब और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते इन कार्यक्रमों के समय में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित

अब 8 सितंबर को उपखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम होगा. वहीं 10 सितंबर को जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.

कांग्रेस ने भी किया अपना फीडबैक कार्यक्रम स्थगित

बता दें कि BJP ने अपना हल्ला बोल कार्यक्रम प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद पहले ही स्थगित कर दिया था. वहीं कांंग्रेस का अजय माकन का जयपुर संभाग के नेताओं से फीडबैक कार्यक्रम होना था लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस ने भी बीजेपी के बाद अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया.

  • पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर घोषित 7 दिवसीय राजकीय शोक के कारण संभाग वार फीडबैक कार्यक्रम "संवाद" को स्थगित किया गया है। अब 8 सितंबर को जयपुर और 9 को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा।@INCRajasthan

    — Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित 7 दिन के राजकीय शोक के कारण संभागवार फीडबैक कार्यक्रम 'संवाद' को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस कार्यक्रम को निरस्त नहीं किया गया है. अब जयपुर संभाग का फीडबैक 8 सितंबर को रखा गया है, जबकि 9 सितंबर को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा.

Last Updated : Sep 1, 2020, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.