ETV Bharat / city

जयपुर को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी, SMS स्टेडियम को तैयार करना बड़ी चुनौती, 8 साल से नहीं हुआ है कोई इंटरनेशनल मुकाबला - Jaipur news

जयपुर को दो अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की सौगात (international match in Jaipur) मिली है. 8 साल बाद मिले इस अवसर के साथ चुनौती भी है. स्टेडियम को फिर से अंतरराष्ट्रीय मानक पर तैयार करना एक सबसे बड़ी चुनौती होगी.

international match in Jaipur
जयपुर को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 9:55 PM IST

जयपुर. हाल ही में सवाई मानसिंह स्टेडियम को 2 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी बीसीसीआई की ओर से दी गई है. मैच के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है. तकरीबन 8 साल से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर किसी तरह का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. ऐसे में स्टेडियम को फिर से अंतरराष्ट्रीय मानक पर तैयार करना एक सबसे बड़ी चुनौती होगी.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 अक्टूबर को साल 2013 में अंतिम एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हुआ था. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुकाबला खेला गया था. भारत ने 9 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद समय-समय पर रणजी और आईपीएल (IPL) के मुकाबले जरूर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई मुकाबला साल 2013 के बाद जयपुर में नहीं खेला गया.

यह भी पढ़ें. जयपुर को 2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी, RCA अध्यक्ष ने कहा-हमारे प्रयास रंग लाए

ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक पर मैदान तैयार करना और स्टेडियम के रिनोवेशन करना एक सबसे बड़ा चुनौती का काम होगा. स्टेडियम के पवेलियन की स्थिति मौजूदा समय में ठीक नहीं है.

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) का कहना है कि मैच के आयोजन को लेकर एक कमेटी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बनाई जाएगी. जिसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा. जिन्हें इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने का अनुभव है. हालांकि, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की ओर से 3 सदस्य कि एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है, जो मैदान के इंफ्रास्ट्रक्चर और मैदान से जुड़ी जानकारी आरसीए को सौंपेगी.

जयपुर में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला (India and New Zealand T20) खेला जाएगा. वहीं 9 फरवरी साल 2022 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मुकाबला (India Vs West Indies match) आयोजित होगा.

जयपुर. हाल ही में सवाई मानसिंह स्टेडियम को 2 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी बीसीसीआई की ओर से दी गई है. मैच के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है. तकरीबन 8 साल से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर किसी तरह का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है. ऐसे में स्टेडियम को फिर से अंतरराष्ट्रीय मानक पर तैयार करना एक सबसे बड़ी चुनौती होगी.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 अक्टूबर को साल 2013 में अंतिम एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हुआ था. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मुकाबला खेला गया था. भारत ने 9 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद समय-समय पर रणजी और आईपीएल (IPL) के मुकाबले जरूर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई मुकाबला साल 2013 के बाद जयपुर में नहीं खेला गया.

यह भी पढ़ें. जयपुर को 2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी, RCA अध्यक्ष ने कहा-हमारे प्रयास रंग लाए

ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक पर मैदान तैयार करना और स्टेडियम के रिनोवेशन करना एक सबसे बड़ा चुनौती का काम होगा. स्टेडियम के पवेलियन की स्थिति मौजूदा समय में ठीक नहीं है.

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) का कहना है कि मैच के आयोजन को लेकर एक कमेटी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बनाई जाएगी. जिसमें उन लोगों को शामिल किया जाएगा. जिन्हें इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने का अनुभव है. हालांकि, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की ओर से 3 सदस्य कि एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है, जो मैदान के इंफ्रास्ट्रक्चर और मैदान से जुड़ी जानकारी आरसीए को सौंपेगी.

जयपुर में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला (India and New Zealand T20) खेला जाएगा. वहीं 9 फरवरी साल 2022 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मुकाबला (India Vs West Indies match) आयोजित होगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.